Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मौसम में लगातार उठा-पटक का दौर जारी है. कभी झमाझम बारिश तो कभी चटक धूप देखने को मिल रही है. इसी क्रम में 8 अक्टूबर को भी प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में अब मानसून विदाई के चरण में पहुंच चुका है लेकिन जाते-जाते यह अपने असर के रूप में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि छोड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज़ बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई इलाकों में तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिली है.
पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 8 अक्टूबर तक पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बरसात या बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों- जैसे जोधपुर, बीकानेर और नागौर में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी और रात में हल्की ठंडक बनी रहने के आसार हैं.
बारिश और मेघगर्जन की स्थिति बनी हुई
जयपुर मौसम केंद्र की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल किसी भी जिले में कोई बड़ा मौसमी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बीते दो दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी नमी प्रवाहों के कारण कुछ जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन की स्थिति बनी हुई है. इनमें जयपुर, टोंक, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा और अलवर जैसे जिले शामिल हैं. इन जिलों में स्थानीय स्तर पर बादल गरजने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी
मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर के बाद बारिश की गतिविधियां लगभग समाप्त हो जाएंगी और राज्य में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले सप्ताह से प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी. विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.
लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा अपडेट! इन 9 योजनाओं का लाभ ले रही महिलाएं ₹2100 पाने से होंगी बाहर
सर्दी के मौसम की दस्तक शुरू हो जाएगी
8 अक्टूबर को राजस्थान के आसमान में बादल और ठंडक का मिश्रित असर देखने को मिलेगा. कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना के बीच पश्चिमी राजस्थान में साफ आसमान रहेगा. इसके बाद मानसून पूरी तरह विदा लेगा और राज्य में धीरे-धीरे सर्दी के मौसम की दस्तक शुरू हो जाएगी.
मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और ग्रामीणों को सलाह दी है कि जिन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, वहां फसल कटाई, सिंचाई या कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को फिलहाल टाल देना चाहिए. वहीं, शहरों में रहने वाले लोगों को सड़कों पर फिसलन और जलभराव से बचने की चेतावनी दी गई है.