Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और उत्तरी हवाओं के प्रभाव ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अब सर्दी के आगमन के शुरुआती संकेत दिखाई देने लगे हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर की शुरुआत तक राजस्थान में सर्दियों की दस्तक हो जाएगी.
उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में उत्तरी हवाओं के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि विभाग ने यह भी बताया कि आगामी 24 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है यानी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा संभव है.
धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र में 43.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2°C और न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5°C दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा-
अजमेर: 18.6°C
जयपुर: 20.8°C
सीकर: 17.5°C
कोटा: 21.7°C
चित्तौड़गढ़: 21.2°C
बाड़मेर: 22.6°C
जैसलमेर: 25.0°C
जोधपुर: 21.5°C
बीकानेर: 20.4°C
चूरू: 19.4°C
श्रीगंगानगर: 19.7°C
इन आंकड़ों से साफ है कि अब सुबह और रात के तापमान में ठंडक बढ़ने लगी है, जबकि दिन के समय हल्की गर्माहट बनी हुई है.
Elaichi Laung Benefits: इलायची और लौंग खाने के अद्भुत फायदे, डाइजेशन से लेकर जुकाम तक
14-15 अक्टूबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आने वाले दो सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 14-15 अक्टूबर के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके चलते उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का प्रभाव फिर से देखने को मिल सकता है.
अनुमान है कि दीपावली के आसपास प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार दिवाली पर ठंड और छिटपुट बारिश का डबल असर देखने को मिल सकता है. राजस्थान में मौसम शुष्क लेकिन सुहावना बना हुआ है और यह संकेत दे रहा है कि सर्दियों का मौसम अब बस दस्तक देने ही वाला है.