rajasthan

Rajasthan weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड! 20 शहर 10°C से नीचे, फतेहपुर में जमने लगी सांसें!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. दिन के समय तेज धूप के कारण कई इलाकों में ठंड अधिक महसूस नहीं होती, लेकिन रात में ठंड जानलेवा रूप ले लेती है और न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला जाता है. फिलहाल प्रदेश में शीतलहर का दौर सक्रिय नहीं है.

हालांकि हाल के दिनों में शेखावाटी क्षेत्र में दो दिनों तक शीतलहर चली थी, जिस दौरान तापमान जमाव-बिंदु से भी नीचे गया था. शीतलहर रुकने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, पर ठंड का प्रभाव अब भी बना हुआ है.

रात की ठंड अभी भी तीव्र बनी हुई
गुरुवार को प्रदेश के 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जो सर्दी की निरंतरता का संकेत है. इनमें सबसे ठंडे स्थानों में सीकर जिले का फतेहपुर शीर्ष पर रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 4.0°C दर्ज हुआ. नागौर का न्यूनतम तापमान 5.0°C रहा. वहीं सीकर शहर में न्यूनतम तापमान 5.5°C और बीकानेर जिले के लूणकरणसर में 5.6°C दर्ज किया गया. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी व मध्य भाग में रात की ठंड अभी भी तीव्र बनी हुई है.

Fatty Liver से छुटकारा चाहिए? लिवर को क्लीन करने वाली ये 3 चीजें आपके किचन में ही हैं!

ज्यादातर जिलों में मौसम की स्थिति सामान्य
मौसम केंद्र, जयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान लंबे-समय के औसत (सामान्य) से कम रहा. केवल फलोदी, बीकानेर और श्रीगंगानगर ही ऐसे प्रमुख केंद्र रहे जहां न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से ऊपर दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8°C नीचे रहा, जबकि दिन के दौरान अधिकांश शहरों में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ था.

मामूली उछाल के बाद भी सर्दी का असर
शीतलहर फिलहाल सक्रिय नहीं है, पर रात के समय तेज ठंड जारी है. शीतलहर के हालिया दौर के प्रभाव के कारण कुछ हिस्सों में तापमान जमाव-बिंदु के पास तक गिर चुका था, और अब मामूली उछाल के बाद भी सर्दी का असर व्यापक है. खासकर उन स्थानों पर जहाँ गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुए.

Scroll to Top