Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण सर्दी का असर कुछ हद तक थमा हुआ था, लेकिन अब मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी अपना असली तेवर दिखाने वाली है. मौसम केंद्र जयपुर ने दो दिन बाद प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिन को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे आमजन के साथ-साथ किसानों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक सोमवार 22 दिसंबर से राजस्थान के 12 शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के कारण दिन के समय भी सर्दी का प्रकोप रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में दिनभर धूप कमजोर रहेगी, जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है. जब प्रदेश के 12 जिलों में शीत दिन और घना कोहरा रहेगा, तो इसका असर आसपास के अन्य जिलों और शहरों में भी देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जिन 12 शहरों में अलर्ट जारी किया है, उनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डीग, झुंझुनूं, तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं. इन जिलों में सोमवार से शीत दिन का दौर शुरू होने की संभावना है, जो आगामी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. साथ ही सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है, जिससे दृश्यता काफी कम हो सकती है.
तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 20 दिसंबर और रविवार 21 दिसंबर को तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान स्थिर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक इन दो दिनों के दौरान कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है.
2026 में मिलेंगे सबसे ज्यादा Long Weekends! पूरे साल घूमेंगे तो भी छुट्टियां खत्म नहीं होंगी
फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा
शुक्रवार को प्रदेश में फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नागौर, बीकानेर और सीकर सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ते ही उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में सर्दी और तेज हो जाएगी. घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है.

