Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर से प्रदेश में एक कम वायुदाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं. इसके प्रभाव से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. उत्तर दिशा से तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने की आशंका है, जिससे दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
सुबह-शाम बढ़ा ठंड का असर, कई इलाकों में घना कोहरा
पिछले दो से तीन दिनों से सीमावर्ती क्षेत्रों सहित प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे सुबह और शाम के समय ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है. हालांकि जयपुर और आसपास के कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रभाव अपेक्षाकृत कम बना हुआ है. यहां दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को हल्की राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है.
पश्चिमी राजस्थान में कोहरे का ज्यादा असर
बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई जगह ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई. कोहरे के चलते सुबह के समय सड़क पर चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
खेतों में जमी ओस, न्यूनतम तापमान में गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने के बाद प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने लगी हैं. इन हवाओं के कारण रात के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का असर तेज हो गया है. शेखावाटी क्षेत्र में सुबह के समय खेतों में फसलों पर ओस जमी हुई नजर आई. वहीं अलवर में भी कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. बीकानेर संभाग में सुबह घने कोहरे की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात की सर्दी और बढ़ सकती है.
AI डॉक्टर आ रहे हैं! 2026 में आपकी सेहत ऐसे बदलेगी कि आप हैरान रह जाएंगे
तापमान और आर्द्रता की स्थिति
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 55 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जो सर्द मौसम के अनुकूल मानी जा रही है.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर में बुधवार को कुछ गिरावट देखने को मिली. देर रात प्रदेश का औसत AQI 194 दर्ज किया गया, जो अस्वस्थ श्रेणी में आता है. इससे पहले प्रदेश का औसत AQI 200 के पार पहुंच गया था.
जिलों की स्थिति देखें तो सबसे अधिक AQI चूरू में 471, चितौड़गढ़ में 388, भीलवाड़ा में 366, भिवाड़ी में 354 और श्रीगंगानगर में 340 दर्ज किया गया. इन सभी शहरों में हवा खतरनाक स्तर पर बनी हुई है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश शहरों में AQI की स्थिति में सुधार देखा गया है. वहीं सबसे कम प्रदूषित हवा अजमेर में दर्ज की गई, जहां AQI स्तर 126 रहा.
राजस्थान में सर्दी का असर अब लगातार बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरते तापमान के कारण लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

