Relationship Tips: पति-पत्नी को एक साइकिल के दो पहिए कहा जाता है. इनमें से अगर एक में जरा सी भी दिक्कत आ जाए तो समझ जाइए कि साइकिल को चलाना मुश्किल हो जाता है. ठीक इसी तरह से कपल की जिंदगी होती है. भारतीय समाज में शादी को बड़ी अहमियत दी गई है. इसे पवित्र बंधन माना जाता है, जो कि दो लोगों के प्यार और समर्पण का धागा होती है. कहते हैं इसमें प्यार मोहब्बत के साथ नोक झोंक भी होती है. प्यार भरोसे से भरा यह रिश्ता जब दो लोगों के जीवन में आता है तो वह एक दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी जीने के लिए कई तरह की कसमें खाते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे आजकल शादियां कमजोर होती जा रही हैं.
छोटी-छोटी बातों पर लोग अपने पार्टनर से झगड़ा कर लेते हैं और इस रिश्ते की डोर को तोड़ देते हैं. कई बार देखा जाता है कि रिश्तों की कमजोरी के पीछे कई बार पति का हाथ होता है लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे-वैसे बीवियों की गलत हरकतें भी इस रिश्ते की डोर को कमजोर बना रही हैं. आजकल की बीवियां छोटी-छोटी बातों पर पति से दूरियां बना लेती हैं. आज आपको पत्नियों के पास ऐसी बातें बताएंगे, जिनकी वजह से वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर लेती हैं. उसके चलते उनके पति का इंटरेस्ट भी उन्हें खत्म हो जाता है.
बच्चों का बचपना छीन लेती हैं ये चीजें, गलती से भी न दिलाएं उन्हें
बहसबाजी
अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं में बहस की आदत पाई जाती है जबकि पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और सम्मान की नई पर टिका होता है. ऐसे में जो महिलाएं हर बात पर बहसबाजी करने पर आमादा हो जाती है. उनके चलते उनके घर में लड़ाई झगड़ा होने लगते हैं और इतना ही नहीं कई बार बहसबाजी से बचने के लिए पति उनसे बातचीत करने में भी कतराने लगता है. इसके चलते दोनों क्रिश्चियन में दरार आ जाती है.
हर बात का गलत मतलब निकालना
कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो की छोटी-छोटी बातों का गलत मतलब निकाल लेती हैं. इसके चलते उनके पति उन्हें समझाते-समझाते परेशान हो जाते हैं और यह बात उनके आपसी रिश्ते को खराब करती है. जो महिला हर बात का मतलब गलत निकालती है या उल्टा निकालते है, कई बार उनके पति थोड़े समय बाद उन्हें बातें समझाना भी छोड़ ही देते हैं.
पति का सम्मान
जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे वैसे आजकल की कुछ महिलाएं अपने पति का सम्मान का ध्यान नहीं रखती हैं. इसके चलते उनके पति कहीं भी जाते समय उनके साथ तो रहते हैं लेकिन अगर वह दिल से उनका सम्मान नहीं करती हैं तो वह उनकी कदर करना छोड़ देते हैं. ध्यान रखिए पत्नियों को कभी भी अपने पति का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और उन्हें पूरा सम्मान देना चाहिए. इससे उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहती है.
शक करने वाली
अगर कभी पति फोन चलाते हुए मुस्कुरा रहा है या किसी से बात करते मुस्कुरा रहा है तो कुछ महिलाएं तुरंत पति पर शक करना शुरू कर देती है, जो की बहुत ही गंदी आदत होती है. जो भी महिला हर छोटी बड़ी बात को लेकर के अपने पति पर शक करती हैं, उनसे उनके पति नाराज हो जाते हैं और उनके रिश्ते में दरार आने लगती है. ध्यान रखें पति-पत्नी के रिश्ते में जितना पति पत्नी को स्पेस की जरूरत होती उतनी ही पति को भी होती है.
नहाने से पहले मुंह पर क्या लगाना सही होता है?
पति को कंट्रोल
आजकल तो कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो कि अपने पति को कंट्रोल रखने की कोशिश करती रहती हैं. इसके लिए वह न केवल अपनी सहेलियों से टिप्स लेती हैं बल्कि अपने मायके वालों से भी टिप्स लेती हैं, जो की बहुत ही गलत आदत होती है. ध्यान रखें एक दूसरे के ब्रीदिंग स्पेस का सम्मान करना चाहिए. अगर आप पार्टनर को जबरदस्ती कंट्रोल करने कोशिश करती हैं तो कुछ समय बाद बात से दूर जाने के बहाने बनाने लगेंगे.