Relationship Tips These 3 bad habits of boys break hearts of girls change in time

लड़कों की ये 3 बेकार आदतें तोड़ देती हैं लड़कियों का दिल! समय रहते बदल लें वरना भाग जाएगी GF

Relationship Tips: सभी जानते हैं कि आजकल प्यार का महीना फरवरी चल रहा है. कहीं भी निकल जाइए आपको तरह-तरह के प्यार के पंछी प्यार की चोंच लड़ाते हुए आपको कहीं ना कहीं तो दिख ही जाएंगे. वहीं कई बार आपको ऐसे तमाम लड़के मिलेंगे जो कि अपने-अपने सिंगल होने का रोना रोते नजर आएंगे. उनका कहना होता है कि उनकी कोई भी गर्लफ्रेंड 2 से 3 महीने से ज्यादा टिकती नहीं. कई बार उनके पास पैसा, लुक, स्टाइल्स सबकुछ भर भर के होता है. इसके बावजूद उनके पास कोई भी लड़की रुकना पसंद नहीं करती है.

अब वेलेंटाइन वीक चल रहा है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनको जानकर आपको अपनी ना केवल गलती का एहसास होगा बल्कि आप खुद समझ जाएंगे कि आपकी कौन सी बुरी आदतें आपके पास किसी भी लड़की को रुकने नहीं देती हैं. जी हां, लड़कों की कुछ आदतें इतनी ज्यादा बेकार होती हैं, जिनकी वजह से कोई भी लड़की उनके पास जितना पसंद नहीं करती है. खास बात तो यह है कि न केवल वेलेंटाइन वीक बल्कि आप कभी भी अगर ऐसा करते हैं तो कोई भी लड़की आपके पास रुकना पसंद नहीं करेगी. तो ऐसे में अच्छी बात तो यह है कि समय रहते अगर आप अपनी ये आदतें सुधार लेते हैं तो हो सकता है कि आपकी बंदी आपके पास लाइफ टाइम के लिए टिक जाए.

couple

यह भी पढे़ं- शनिदेव सुधारेंगे आपकी लव लाइफ, इन उपायों से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी पार्टनर संग तू-तू-मैं-मैं

पार्टनर से ज्यादा मोबाइल को टाइम देना
लड़की हो या लड़का आजकल, हर कोई अपने फोन में घुसा रहता है. लोगों को सोशल मीडिया की लत इस कदर लगी हुई है कि लोग अपने पार्टनर के संग होने के बावजूद उनके साथ नहीं होते हैं. इन मामलों में लड़कों का नाम ज्यादा शामिल है. अक्सर देखा जाता है कि जब भी वह अपनी पार्टनर के साथ होते हैं या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होते हैं तो वह उनसे ज्यादा अपने मोबाइल पर फोकस करते हैं. क्या आप जानते हैं कि लड़कियों को इस बात से सबसे ज्यादा चिढ़ होती है. वह चाहती हैं कि जब भी उनके पास उनका शख्स मौजूद हो तो बस उन्हें ही अटेंशन दे. वह गलत नहीं सोचती हैं. आज की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी भी लड़की के लिए सबसे ज्यादा अहमियत उसके पार्टनर का समय रखता है. अगर उसका बॉयफ्रेंड या फिर उसका पति उसे टाइम देता है तो वह अपने आप को बेहद खुशनसीब मानती हैं. ऐसे में अगर आपकी लाइफ में कोई भी लड़की नहीं टिकती है तो सबसे पहले तो आप अपने फोन से दूरी बना लीजिए और अपनी पार्टनर को समय दीजिए.

यह भी पढे़ं- बारात आने में हुई लेट तो दुल्हन ने किया यह काम, Video देख लोग बोले- शाबास बेटे

केवल अपने पसंद की चीजें करना
अक्सर देखा जाता है कि लड़के डॉमिनेटिंग टाइप के होते हैं. वह रिलेशनशिप में अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए ज्यादातर अपनी पसंद की चीजें करना पसंद करते हैं. कई बार उन्हें एक्शन मूवीज पसंद होती हैं तो वह उम्मीद करते हैं कि उनकी पार्टनर भी उनके साथ एक्शन मूवीज ही देखे या फिर कई बार लड़के स्मोकिंग या फिर दारू पीना पसंद करते हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि उनके सामने वाली लड़की भी वैसा ही करें पर क्या आप जानते हैं कि इस मॉडर्न जमाने में भी कई लड़कियां ऐसी होती हैं, जिन्हें इन सबके बजाय रोमांटिक फिल्में देखना पसंद होता है. उन्हें दारू या फिर क्लब जाने के बजाय लंबी और लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद होता है. इसके साथ ही वह यह भी चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन पर बेवजह की रोक ना लगाएं. ऐसे में लड़के को चाहिए कि वह सिर्फ वही चीज ना करें जो कि उसे पसंद हो, उसे अपने सामने वाली पार्टनर कभी की पसंद का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. इससे दोनों के रिलेशनशिप में मजबूती आएगी.

Untitled 1 1

जरूर प्लान करें ट्रिप
क्या आप जानते हैं कि मूड को रिफ्रेश करने का सबसे बेहतर तरीका लॉन्ग ड्राइव होता है. आजकल समय की कमी के चलते लोग साथ में मूवी देखना तो पसंद कर लेते हैं लेकिन जैसे ही बाहर जाने की बात होती है वैसे उनके पास समय की कमी हो जाती है. कहते हैं कि एक अच्छी और हल्दी रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा मेंटल स्ट्रेस को कम करके एक पार्टनर का अटेंशन पाना जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप एक लंबी अभी छोटी सी ट्रिप प्लान करके बाहर जाते हैं तो ना केवल आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं बल्कि एक दूसरे को भी बेहतर तरीके से समझते हैं. इससे आपके आपके पार्टनर के साथ-साथ बॉडिंग भी सुधरती है. अगर आपके पास आपकी गर्लफ्रेंड टिकती नहीं है तो उसे महंगे और लैविश तोहफे ना देकर आप उसके साथ छोटी सी प्यारी सी ट्रिप बनाकर उसे सरप्राइज दे सकते हैं. इससे वह आपसे काफी इंप्रेस हो जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top