Viral Video: फिट रहना कौन नहीं चाहता है. आजकल किसी भी उम्र के लोग हों, उन्हें फिट होने की जरूरत होती है. इसके चलते कई लोग जिम ज्वाइन करते हैं तो कुछ लोग घर में ही कसरत करना पसंद करते हैं. कुछ लोगों के सिर पर तो फिटनेस की दीवानगी इस कदर चढ़ी होती है कि वह अपनी उम्र को भी नहीं देखते हैं. कुछ ऐसी ही बानगी देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में.
वायरल वीडियो में जब आप एक 70 साल की दादी को भारी वजन उठाते हुए देखेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. उन्हें यह काम करता देखकर आपके मुंह से अपने आप ही निकल पड़ेगा कि यह काम तो जवान लड़के-लड़कियां नहीं कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक बुजुर्ग महिला पर फिटनेस का जुनून देखेंगे. उन्होंने अपनी फिटनेस को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है.
पति को Good News देने के चक्कर में फिसली प्रेग्नेंट महिला, दृश्य देख डर गए लोग
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग महिला जिम में मौजूद हैं और वह वजन उठाने की कोशिश कर रही हैं. इसमें उनकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. उन्होंने सलवार सूट पहन रखा है और उनके चेहरे पर उनकी उम्र भी साफ झलक रही है. आपका मुंह खुला का खुला तब रह जाएगा, जब आप यह देखेंगे कि वह बड़ी आराम से एक प्रोफेशनल वेटलिफ्टर की तरह वजन उठाने की कोशिश कर रही हैं.
वीडियो के निचले हिस्से में 97.250 ट्रिप में ड्रेडलिफ्ट लिखा हुआ है. बता दें कि यह कोई ऐसा-वैसा वजन नहीं है. इसे कोई बहुत ही मजबूत और कसरत करने वाला शख्स ही उठा सकता है. कोई भी दादी की उम्र और उनके चेहरे को देखकर यह नहीं कह सकता है कि वह इतना भारी वजन उठा सकती हैं लेकिन दादी ने अपनी ताकत से सबके अंदाज को गलत साबित कर दिया है. वीडियो में नजर आई दादी ने प्रोफेशनल तरह वेट लिफ्टर को जोर लगाकर उठा लिया है और कुछ सेकंड खड़ी भी रहीं.
घोड़ी चढ़ते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों ने दूल्हे का यह कहकर उड़ाया मजाक
यह नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह सकती हैं क्योंकि ऐसा वजन उठाने के लिए लोगों को बहुत अधिक प्रैक्टिस जरूरत पड़ती है और हर कोई इसे उठा भी नहीं सकता है. अपने अनोखे अंदाज की वजह से दादी इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस वीडियो को @fitwithajaysangwan नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि दिल्ली में फिटनेस कोच हैं. ट्रेनिंग में उनकी एक्सपर्टीज हैं. वीडियो को 53 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग कमेंट सेक्शन में दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं.