seema haider sachin meena

पांचवी बार मां बनी सचिन की पाकिस्तानी बीवी सीमा हैदर, वकील पर भड़का पहला पति

Seema Haider Sachin Meena News: सोशल मीडिया पर अपनी पाकिस्तानी महबूबा के चलते पॉपुलर हो चुके सचिन मीणा एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं. दरअसल सचिन मीणा की पाकिस्तानी बीवी सीमा हैदर पांचवीं बार मां बन चुकी हैं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. वैसे तो सीमा हैदर की यह पांचवीं संतान है लेकिन सचिन मीणा की यह पहली संतान है.

दरअसल, पाकिस्तान निवासी सीमा हैदर करीब 2 साल पहले अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तानी लवर सचिन मीणा के लिए अवैध तरीके से भारत चली आई थी. उनके खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन उनके भारत में बिना नागरिकता के रहने को लेकर हो-हल्ला मचा रहता है लेकिन इन सब के बीच 18 मार्च 2025 को सीमा हैदर एक बेटी की मां बन गई हैं. वहीं, 19 मार्च को जैसे ही वह अपने ससुराल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची तो वहां पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया गया.

मोबाइल पर बात कर रहे लड़के के सिर पर सांप ने डसा, फिर भी बच गई जान, देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि सीमा हैदर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए कार से उतरती हैं और इस दौरान सचिन के परिवार ने ढोल-नगाड़ों का इंतजाम कर रखा है. कार को गुब्बारों से सजाया गया है. परिवार की महिलाओं से लेकर के बेटियों ने भी सीमा हैदर का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया. यहां तक उनकी बड़ी बेटी ने अपनी छोटी सी बहन को गोद में उठा रखा है. अपनी लव स्टोरी और डांस वीडियोज को लेकर के अक्सर ही चर्चाओं में रहने वाली सीमा हैदर ने अपने सोशल मीडिया फैंस को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि लोग उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं. उनका कहना है कि वह जल्दी अपनी बेटी का नाम रखेंगे और इसके लिए लोग उन्हें और सचिन मीणा को इंस्टाग्राम पर सजेशन दे सकते हैं. सबसे ज्यादा सजेशन में आने वाले नाम को रखा जाएगा.

भड़का सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भाभी सीमा हैदर के पहले पति को उनके मां बनने की न्यूज़ कतई रास नहीं आई है. सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने इस खबर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और बयान भी दिया है. जैसे गुलाम हैदर को पता चला कि सीमा हैदर सचिन मीणा की बेटी की की मां बन गई हैं तो उसने पहले तो सचिन मीणा और सीमा दोनों को ही जमकर बददुआएं दी. इसके बाद उसके वकील एपी सिंह को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.

वकील एपी सिंह को सुनाई खरी-खोटी
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने वकील एपी सिंह को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा- ऐसे भाई पर लानत है, जो की ऐसी बहन का साथ दे रहा है. उसने तो चार बच्चों को उनके पिता से ही अलग कर दिया. गुलाम हैदर यहीं पर नहीं रुका. उसने कहा कि मैं पिछले दो सालों से न्याय मांग रहा हूं लेकिन मेरी तो कोई सुनवाई ही नहीं है जबकि सीमा हैदर दूसरे देश में बैठकर लगातार मनमर्जी कर रही है. सीमा हैदर से भी ज्यादा गलत है एपी सिंह, जो कि उसका साथ दे रहा है. एपी सिंह तुझ पर थू है. गुलाम हैदर ने कहा कि एपी सिंह अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा हैदर की तरह निकले. वह घर से भाग जाए और फिर तू भी मेरी तरह तड़पे. अब जाने कानून कहां चला गया है? किसी को क्यों नहीं दिखाई दे रहा है कि सीमा हैदर बिना तलाक दिए दूसरे मर्द के बच्चे की मां बन गई है. मैं अब पाकिस्तान में भारत दोनों सरकार से ही गुजारिश करता हूं कि कोई कार्रवाई की जाए.

जापानी लड़की ने साड़ी पहनकर सड़क पर किया झन्नाटेदार डांस, Video ने मचाया धमाल

गजब है लव स्टोरी
बता दें कि वकील एपी सिंह को पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने मुंहबोला भाई बना रखा है. बता दें कि सीमा हैदर वही पाकिस्तानी महिला हैं, जिन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा से इश्क हो गया था. दोनों का प्यार इस कदर परवाह चढ़ा कि चार बच्चों की मां सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर के गैरकानूनी तरीके से नेपाल होते हुए भारत चली आई थी.

वहीं ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा के परिवार ने भी सीमा हैदर को पूरे दिल से अपनाया. भारत आने के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से हिंदुस्तानी रंग में रंग गईं और वह हिंदुस्तानी महिलाओं की तरह श्रृंगार करने लगी. परिवार वालों ने सचिन मीणा सीमा हैदर की धूमधाम से शादी भी कर दी. इसके बाद दोनों ही सोशल मीडिया पर जमकर अपने वीडियोज से चर्चाओं में बने रहते हैं और खूब कमाई भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top