Love Life Tips: वैसे तो आप सभी जानते हैं कि फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कई लोगों की जिंदगी में तो प्यार होता है लेकिन कुछ लोगों की जिंदगी में प्यार की काफी कमी होती है.
वहीं कुछ लोगों की जिंदगी में पार्टनर के होते हुए भी बेहतरीन तालमेल की कमी के चलते उनकी आपस में नहीं बनती है, ऐसे में प्यार के महीने में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनसे आप शनिदेव की पूजा करके अपनी लव लाइफ को बहुत ही शानदार बना सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के लिए उपाय करते हैं तो आपकी जिंदगी में प्यार और रोमांस की झमाझम बारिश शुरू हो सकती है.
कहते हैं कि अपने पार्टनर को बरकरार रखने के लिए भगवान शनिदेव की विशेष रुप से आराधना करनी चाहिए. अगर पति संग नहीं बनती है तो इसके लिए आपको शनिवार के दिन शनि कवच या फिर हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से पति पत्नी के बीच में मजबूती बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय
अगर किसी के रिश्ते में तकरार आई है तो उसको कम करने के लिए शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए. ऐसा करने से लव लाइफ में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.
मान्यता है कि शनिवार के दिन किसी काले कपड़े में थोड़ी सी मात्रा में काले तिलों को रखकर सरसों के तेल के साथ शनि मंदिर में ले जाना चाहिए. इसके बाद इस का दिया जलाना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में दूरियां खत्म होती हैं.
यह भी पढ़ें- सपने में दिख जाएं ये 3 चीजें, अगले ही दिन से चमकने लगेगी किस्मत!
लव लाइफ में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन बजरंगबली को नारंगी सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से रिश्तों की मिठास बनी रहती है. जोड़ों में आपस में प्यार बना रहे, इसके लिए शनिवार के दिन काले या फिर नीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है.
कहते हैं ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां खत्म होती हैं. कई लोग शनिवार को मांसाहार का सेवन करते हैं, इस वजह से भी उनकी लव लाइफ में दिक्कत आती है. इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए शनिवार के दिन नॉनवेज नहीं खाना चाहिए. इसके साथ ही किसी भी जानवर या फिर बुजुर्गों बेवजह नहीं सताना चाहिए. इससे पति पत्नी के बीच दूरियां होती है और शनिदेव के कोप को झेलना पड़ता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)