Kaal Sarp Dosh niwaran upay aur fayde Kalsarp defect

ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय

Kaalsarp Dosh: कोई भी व्यक्ति पैदा होते ही अपनी कुंडली में बहुत सारे योग लेकर आता है. इनमें से कुछ बहुत अच्छे होते हैं तो कुछ बहुत खराब. कुंडली में कई तरह के शापित योग होते हैं, कालसर्प योग भी इन्हीं दोषों में से एक है.

कुंडली में कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कालसर्प दोष से व्यक्ति के हर काम में बार-बार बाधा आती है. जानते हैं कि कुंडली में कालसर्प दोष हो तो कैसे लक्षण दिखते हैं और इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है-

यह भी पढ़ें- सपने में दिख जाएं ये 3 चीजें, अगले ही दिन से चमकने लगेगी किस्मत!

काल सर्प दोष के लक्षण
कालसर्प दोष हो तो जातक को कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है.
कालसर्प दोष होने पर व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान रहता है.
कुछ जातकों को इस दोष की वजह से संतान संबंधी कष्ट भी उठाने पड़ते हैं.
कालसर्प दोष होने पर जातक की नौकरी भी बार-बार छूटती रहती है .
काल सर्प योग हो तो ज्योतिष की सलाह से इसका निवारण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें– जानिए शुक्र ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के आसान उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

कालसर्प दोष निवारण पूजा
पति-पत्नी में क्लेश हो तो मोरपंख वाला मुकुट लाएं.
मोरपंख वाला मुकुट श्रीकृष्ण की प्रतिमा में अपने घर में स्थापित करें.
ऊँ नमो वासुदेवाय कृष्णाय नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
नियमित रूप से ऐसा करने से कालसर्प दोष की शांति होगी.

यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं होती पीपल-तुलसी की पूजा, हिंदू धर्म की हर मान्यता के पीछे है वैज्ञानिक कारण, क्या आप जानते?

रोजगार में परेशानी दूर करने के लिए
पलाश के फूल को गोमूत्र में डुबो कर उसे बारीक कर लें.
फूल को सुखाकर इसका चूर्ण बना लें.
चंदन पाउडर के साथ मिलाकर शिवलिंग पर त्रिपुण्ड का आकार बनाएं.
21 दिनों तक ऐसा करने से आपकी नौकरी की समस्या दूर होगी.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top