Shani Margi 2024: 31 अक्टूबर को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा. वहीं न्याय के देवता शनिदेव ठीक 15 दिन बाद यानी की 15 नवंबर 2024 को मार्गी होने जा रहे हैं. जब शनिदेव मार्गी होंगे तो इसका सभी राशियों पर कोई ना कोई असर जरूर पड़ेगा. चाहे इंसान अमीर हो या गरीब, भगवान शनिदेव हर किसी की जिंदगी पर अपना असर डालते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, अगर शनिदेव किसी से प्रसन्न हैं तो वह उसको रंक से राजा बना सकते हैं लेकिन अगर वह नाराज हैं तो उनकी कुपित दृष्टि के चलते कोई भी राजा रंक बन सकता है. ऐसे में आज आपको तीन राशियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन पर दिवाली के बाद भगवान शनि देव की टेढ़ी नजर रहेगी. इन राशियों के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं. इन्हें न केवल नौकरी के टेंशन परेशान करेगी बल्कि यह कंगाल भी हो सकते हैं.
Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता
किन राशियों पर दिवाली के बाद शनि देव का को जाने वाला है, चलिए बताते हैं –
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि 15 नवंबर को शनि देव के मार्गी होने की वजह से मेष राशि के जातकों के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं. इन जातकों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. शनि देव इस राशि के लोगों को दंड देने वाले हैं. इसके चलते इन लोगों की जिंदगी में तमाम तरह की उथल-पुथल शुरू हो जाएगी. जिंदगी अशांत हो जाएगी. 15 नवंबर को शनिदेव के मार्गी होने के कारण मेष राशि के जातकों पर धन संकट छा जाएगा. यहां तक की पहले से जमा किया हुआ रुपया पैसा भी समाप्त हो सकता है. सेहत के मामलों में भी इन पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ेगा. इनकी नौकरी में रुकावटें आने लगेंगी. साथ ही वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो जाएगा. पति-पत्नी में झगड़े होंगे. अगर मेष राशि के जातक शनि देव के नकारात्मक असर से बचना चाहते हैं तो उन्हें शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही भगवान शनिदेव को सरसों का तेल भी अर्पित करना चाहिए.
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि 15 नवंबर को जब शनि देव मार्गी होंगे तो धनु राशि वालों के भी बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. इस राशि के जातकों का साल 2025 कुछ महीनों के लिए खराब होने वाला है. ऐसे में इस राशि के जातकों पर आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं का पहाड़ टूटने वाला है. शनि के मार्गी होने की वजह से इस राशि के जातकों को खास सतर्क रहना होगा. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अच्छे काम करने वाले धनु राशि के जातक शनिवार-मंगलवार को नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें तो वह इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को तेल भी जरुर चढ़ाएं. इससे उनका कोप कम हो सकता है.
तकिए के नीचे कपूर रखकर सोने से क्या होता?
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र बताया गया है कि 15 नवंबर 2024 को जब शनि देव मार्गी होंगे तो वृषभ राशि के जातकों का भी बुरा समय शुरू हो जाएगा. शनि देव का मार्गी होना वृषभ राशि वालों के लिए भी अशुभ भी माना जा रहा है. शनि देव की कुदृष्टि के कारण लोगों को न केवल नौकरी बल्कि व्यापार में भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इन पर पैसों की कमी छा सकती है. परिवार में मतभेद हो जाएंगे. शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई झगड़ा होने लगेगा. अगर वृषभ राशि के जातक भगवान शनि देव के को प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार और शनिवार को शनि देव की ओम शनिश्चराय नमः मंत्र का काम से कम 11 बार जाप करना ही चाहिए.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.