shadiya navratri 2025 8 1

Shardiya Navratri 2025 Day 8: मां महागौरी को प्रसन्न करने के आसान उपाय, जरूर करें कन्या पूजन

Shardiya Navratri 2025 Day 8: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) का आठवां दिन, दुर्गाष्टमी (Mahashtami) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है.

मां महागौरी अत्यंत श्वेतवर्णा, दिव्य और करुणामयी मानी जाती हैं. मान्यता है कि महाष्टमी के दिन विधिवत पूजा और व्रत रखने से भक्त को जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और मनोवांछित फल प्राप्त होता है.

मां महागौरी का स्वरूप
मां महागौरी का वर्ण श्वेत (गौर) है, इसलिए इन्हें ‘महागौरी’ कहा जाता है. इनके चार हाथ हैं- एक में त्रिशूल, दूसरे में डमरू, तीसरा वरद मुद्रा और चौथा अभय मुद्रा में है. मां का वाहन वृषभ (बैल) है. इनके आभामंडल से तेजोमय श्वेत ज्योति निकलती रहती है. मां महागौरी को शांति, सौंदर्य और करुणा की देवी माना गया है.

शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2025 Mahashtami)
तिथि: 29 सितंबर 2025, सोमवार
अष्टमी तिथि आरंभ: 28 सितंबर शाम 04:40 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त: 29 सितंबर शाम 02:10 बजे
पूजन का श्रेष्ठ समय: सुबह 06:25 बजे से 08:30 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:46 बजे से 12:33 बजे तक

मां महागौरी पूजा विधि
प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थल को शुद्ध कर मां महागौरी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. मां को सफेद वस्त्र, चंदन, अक्षत, धूप-दीप, पुष्प अर्पित करें. मां को सफेद पुष्प, नारियल, मिश्री और खीर का भोग चढ़ाना विशेष फलदायी है. दुर्गा सप्तशती, महागौरी स्तुति और आरती करें. पूजा के बाद कन्या पूजन (कन्या भोज) करना अनिवार्य माना गया है.

मां महागौरी मंत्र
मूल मंत्र:
ॐ देवी महागौर्यै नमः॥

स्तोत्र मंत्र:
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुभा.
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥

मां महागौरी पूजा का महत्व
मां महागौरी की पूजा से जीवन के सभी पाप नष्ट होते हैं.
भक्त को सौभाग्य, धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
नारी जाति को विशेष रूप से गृहस्थ सुख और सौंदर्य का वरदान मिलता है.
माता का आशीर्वाद जीवन में शांति और स्थिरता प्रदान करता है.

कटरा जाए बिना कीजिए वैष्णो मां के दर्शन, यूपी में हैं पांच धाम

महाष्टमी पर व्रत और दान
इस दिन भक्त उपवास रखकर फलाहार करते हैं.
मां को सफेद वस्त्र और गहने अर्पित करना शुभ माना जाता है.
गरीब कन्याओं को भोजन कराना और दक्षिणा देना विशेष महत्व रखता है.
इस दिन कन्या पूजन (Kanya Pujan) और कन्या भोज (Kanya Bhoj) करने से जीवन में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती.
गौ, ब्राह्मण और जरूरतमंदों को दान देने से पुण्य मिलता है.

शारदीय नवरात्रि 2025 का आठवां दिन यानी महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और पवित्रता का संचार होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top