shadiya navratri poem

मां की आराधना से मिटे, जीवन का हर अंधकार…

ढोल-नगाड़े गूंज रहे हैं,
आया मां का शुभ त्योहार.
भक्ति की ज्योति जल उठी है,
हर दिल में उमंग अपार..

सज गए पंडाल, सजी आरती,
हर द्वार पे दीप जगमगाएं.
मां के नौ रूपों की पूजा कर,
सभी श्रद्धालु शीश झुकाएं…

शैलपुत्री का आशीष मिले,
ब्रहमचारिणी ज्ञान दें.
कुशमांडा से जीवन में,
खुशियों के फूल खिलें…

Shardiya Navratri 2025 Day 4: मां कूष्मांडा की पूजा से दूर होंगे रोग-शोक! मिलेगा दीर्घायु का वरदान

कात्यायनी शक्ति का वर दें,
कालरात्रि संकट हरें,
महागौरी सौंदर्य बढ़ाएं,
सिद्धिदात्री सब सिद्धि करें…

मां की आराधना से मिटे,
जीवन का हर अंधकार.
सच्ची भक्ति से ही मिलता,
सुख-समृद्धि का उपहार…

नवरात्रि का पावन पर्व,
देता है संदेश अनोखा,
असत्य पर सत्य की जीत,
और अधर्म पर धर्म का सिक्का…

डांडिया की थाप पर झूमे,
रंग-बिरंगे वस्त्र सजाएं,
भक्त मिलकर एक स्वर में,
मां की महिमा गीत गाएं…

सुगंधित धूप की महक से,
महक उठे सारा आंगन,
घंटियों की मधुर ध्वनि में,
गूंजे मां का पावन आलिंगन…

बालक-बालिकाएं नाचें,
वृद्ध करें ध्यान लगाकर,
हर कोई मां को पुकारे,
मन में श्रद्धा भरकर…

व्रत-उपवास से शुद्धि पाएं,
भोग प्रसाद चढ़ाएं सभी,
आस्था और विश्वास का दीपक,
जलता है हर घड़ी वहीं…

मां दुर्गा की कृपा से ही,
सफल हो जीवन का हर काम,
भटके पथिक को राह दिखाएं,
देती हैं मां अपने नाम…

भक्तों की भीड़ उमड़ती है,
हर मंदिर आंगन में प्यारी,
आशीष देने उतर आतीं,
मां जगजननी अवतारी….

आओ मिलकर हम सब गाएं,
मां के जयकारे हर द्वार,
नवरात्रि का यह पावन पर्व,
लाए सुख-शांति अपरंपार….

Scroll to Top