श्रद्धा वाकर के लेटर से हुआ हैरान करने वाला खुलासा, लिखा था- आफताब मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा

दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर के खौफनाक मर्डर में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्रद्धा वाकर को आफताब ने अचानक नहीं मारा, 6 साल के रिलेशनशिप में पहले भी वह श्रद्धा वाकर को मारने की कोशिश कर चुका था पर श्रद्धा वाकर आफताब के प्यार में उसके साथ रुकी हुई थी.

बता दें कि ठीक 2 साल पहले भी श्रद्धा वाकर ने मुंबई में वसई पुलिस को आफताब पूनावाला के खिलाफ शिकायत दी थी. 23 नवंबर 2020 को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि आफताब उसे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कर चुका है. इतना ही नहीं, श्रद्धा ने कंप्लेन में यह भी लिखा था कि आफताब ने कहा है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. 6 महीने से वह उसे पीट रहा है. बता दें कि श्रद्धा वाकर का मुंबई पुलिस को दिया यह लेटर उसकी हत्या के 6 महीने बाद सामने आया है. आफताब ने सच में श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसकी लाश के 35 टुकड़े कर डाले. अभी आफताब पुलिस की गिरफ्त में है. श्रद्धा के धड़ों की तलाश की जा रही है. उसका सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है.

पढ़िए श्रद्धा का लेटर
मुंबई पुलिस को दिए गए इस लेटर से एक बात तो साफ हो गई है कि आफताब श्रद्धा को पहले से ही प्रताड़ित कर रहा था. लिव-इन के दौरान ही दोनों के रिश्ते भी खराब हो गए थे. इस लेटर में श्रद्धा ने आफताब के 2 नंबर भी लिखे थे.

श्रद्धा ने लेटर में साफ-साफ लिखा है कि आफताब ने मुझे हत्या करने की धमकी दी थी. उसके पैरेंट्स जानते हैं कि वह मुझे पीटता है… वे जानते हैं कि हम साथ रह रहे हैं. मैं उसके साथ आज भी हूं क्योंकि हम शादी करने वाले थे. अब मैं उसे साथ नहीं रहना चाहती हूं.’

क्या बोले श्रद्धा के पिता
बेटी को हमेशा के लिए खो चुके श्रद्धा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आफताब से मिलने से पहले एकदम नॉर्मल थी. उसकी सोंच मॉडर्न थी पर वह आफताब पर कुछ ज्यादा ही भरोसा करने लगी थी. आफताब ने करीब 14 बार से ज्यादा श्रद्धा के साथ मारपीट की थी. उसने श्रद्धा को डराकर रखा था.

लिव-इन नहीं फ्लैटमेट्स की तरह थे श्रद्धा-आफताब
पुलिस सूत्रों की मानें तो श्रद्धा-आफताब लिव-इन नहीं बल्कि फ्लैटमेट्स की तरह रहते थे. आफताब ने बताया है कि कुछ समय से दोनों फ्लैटमेट्स की तरह रहते थे और सारे खर्चे का भी अलग-अलग हिसाब रखते थे. यहां तक की दोनों के बीच घर का सामान खरीदने को लेकर भी लड़ाई होती थी. बता दें कि आरोपी आफताब पुलिस को ठीक से जानकारी देने में आनाकानी कर रहा है और साथ ही गुमराह भी कर रहा है. इसके चलते उसका नार्को टेस्ट करवाया जाएगा.

गला दबाकर जान से मारने की कोशिश
23 नवंबर 2020 को मुंबई की वसई पुलिस को लिखे गए लेटर में श्रद्धा ने लिखा है कि वह विजय विहार कॉम्प्लेक्स में रीगल अपार्टमेंट में रहती है. वह आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती है कि आफताब उसे पीटता है. 6ठी लाइन में उसने लिखा है कि आज उसने (आफताब) मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की. मैं डरी हुई हूं. वह ब्लैकमेल कर रहा है… वह कह रहा है कि मेरी हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर देगा.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version