OMG: चेहरे के अलावा इन चीजों को भी रिकॉर्ड करता है ATM का कैमरा!

Tech News: आजकल ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल अब हर किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह बैंक जाकर चेक बुक के जरिए पैसा निकालें. अब तो लोग ATM में अपना कार्ड लगाते हैं और तुरंत पैसे निकाल लेते हैं. ज्यादातर बैंकों में यह सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, आपने यह भी नोटिस किया होगा कि जब भी कभी आप पैसे निकालने के लिए ATM जाते हैं तो वहां पर सीसीटीवी जरूर लगा होता है. आपको लगता है कि ATM में लगा सीसीटीवी केवल आपके चेहरे को रिकॉर्ड करता है लेकिन ऐसा नहीं है.

आज आपको बताएंगे कि जब आप पैसे निकालने जाते हैं तो वहां पर लगा ATM आपके चेहरे के साथ-साथ किन और चीजों को भी रिकॉर्ड करता है-

लंबे समय तक टिकेगी फोन की चार्जिंग, इन 5 तरीकों से मिलेगी बैटरी लाइफ!

चेहरा
यह बात तो सभी जानते हैं कि ATM में लगा सीसीटीवी सबसे पहले आपके चेहरे को रिकॉर्ड करता है. मान लीजिए कि अगर ATM में कोई आप आवांछनीय हरकत करते हैं तो इससे वह आपकी पहचान करवाता है.

हाथों की मूवमेंट
आपको जानकार हैरानी होगी कि जब भी कभी आप किसी ATM में पिन डालते हैं तो सीसीटीवी यह भी रिकॉर्ड करता है. दरअसल वह यह देखता है कि आपने कहां-कहां टच किया? इस तरह की एक्टिविटी कैमरा इसलिए रिकॉर्ड करता है जिससे कि कार्ड क्लोनिंग ना हो सके और किसी तरह की स्कीम का फ्रॉड ना हो.

ATM स्क्रीन पर एक्टिविटी
क्या आप जानते हैं कि ATM में कई कैमरे ऐसे भी होते हैं, जो कि स्क्रीन पर हो रही एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते हैं. वैसे तो पिन को रिकॉर्ड करना गैरकानूनी श्रेणी में आता है. इसके चलते इसके कुछ हिस्सों को सेफ और ब्लर भी रखा जाता है.

वॉइस रिकॉर्डिंग
आजकल तो कई ATM में एडवांस्ड कैमरा में ऑडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी शुरू हो चुका है. ऐसे में यह किसी तरह का विवाद या झगड़ा होने पर वॉइस को रिकॉर्ड कर लेते हैं.

बिहेवियर
ATM में लगा सीसीटीवी आपकी बॉडी लैंग्वेज के अलावा जल्दी-जल्दी काम करने का तरीका, घबराहट या फिर इधर-उधर देखना भी रिकॉर्ड करता है. अगर आप ऐसी वैसी कोई भी हरकत करते हैं तो तुरंत सिक्योरिटी अलर्ट हो जाती है.

इंस्टाग्राम को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे बच्चे, यह ऑप्शन तुरंत बता देगा सच्चाई

इन बातों पर भी दें ध्यान
आजकल देश में तेजी से ATM फ्रॉड और चोरी के केसेस बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह कैमरे न केवल चोरी को रोकने में मदद कर रहे हैं बल्कि किसी तरह के विवाद जैसे कि पैसा कट जाए लेकिन निकले न, को देख करके सच्चाई का पता भी लगाते हैं. ध्यान रखें जब भी कभी आप ATM यूज करते समय पर पिन डालें तो कीपैड को हाथ से कर कवर लें. अगर आपको ATM में किसी तरह का अजीब वायर या डिवाइस दिख जाए तो तुरंत बैंक या फिर पुलिस को सूचित कर दें. ट्रांजैक्शन खत्म होने के बाद हमेशा लॉगआउट जरूर कर दें.

error: Content is protected !!
Exit mobile version