Parenting Tips: छोटे बच्चों को गले लगाना हर कोई पसंद करता है लेकिन जैसे-जैसे वह बड़े होना शुरू करते हैं, खुद उनके पैरेंट्स भी उन्हें गले लगाना कम कर देते हैं. कई बार कुछ पैरेंट्स वर्किंग होते हैं तो वह अपने बच्चों को पूरा प्यार नहीं दे पाते हैं. उन्हें हर रोज हग नहीं कर पाते हैं. वहीं, कुछ पैरेंट्स थोड़ा सख्त स्वभाव के होते हैं. उन्हें लगता है कि बच्चों से ज्यादा प्यार जताने से वह बिगड़ जाएंगे लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो कहा जाता है कि बच्चे कितने ही बड़े क्यों ना हो जाएं, पेरेंट्स को उन्हें हमेशा गले लगाना चाहिए. यह बेहद जरूरी है.
आज आपको पांच खास वजहों के बारे में बताएंगे. इन्हें जानने के बाद आप अपने बच्चों को हर रोज गले लगाना शुरू कर देंगे.
घटिया इंसान में होती हैं ये 5 आदतें! तुरंत बना लें दूरी
सकारात्मक सोच
अगर पेरेंट्स अपने बच्चों को हर रोज गले लगाते हैं तो इससे बच्चों में सकारात्मक सोच डेवलप होती है. इससे उनका व्यवहार अच्छा होता है.
सुरक्षा का एहसास
जब बच्चे को हर रोज गले लगाया जाता है तो इससे वह सुरक्षित और प्यार भरा महसूस करते हैं. उनकी इमोशनल पावर बढ़ती है और वह अंदर से स्ट्रांग बनते हैं.
तनाव होगा दूर
आजकल के बच्चे छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़े हो जाते हैं, ऐसे में अगर उन्हें रोज गले लगाया जाता है तो उनका तनाव दूर होता है और प्यार का एहसास होता है. इसके साथ-साथ पैरेंट्स भी तनाव और थकान महसूस करते हैं. इससे उन्हें राहत मिलती है.
अंदरूनी खुशी
जब बच्चों को रोज गले लगाया जाता है तो वह बेहद ही सकारात्मक महसूस करते हैं और उनके अंदर एक अलग ही खुशी जगती है.
इंटरनेट बंद किए बिना ही रात में तकिए के पास रखते हैं मोबाइल, यहां जरूर जान लें यह बात
आत्मविश्वास बढ़ता है
हर रोज बच्चों को गले लगाने से वह स्पेशल फील करते हैं और अपने पेरेंट्स से अपने दिल की बात शेयर कर पाते हैं. उनके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है. आपका दिन चाहे कैसा ही बीता हो चाहे कितना ही तनाव भरा हो लेकिन रोज अपने बच्चों को रात में सोने से पहले और उठने के बाद गले जरूर लगाएं.