WhatsApp का नया शानदार फीचर, मिस कॉल पर भी पहुंच जाएगी आपकी बात!
whatsapp new feature

WhatsApp का नया शानदार फीचर, मिस कॉल पर भी पहुंच जाएगी आपकी बात!

Tech News: सोचिए, आपने किसी को कॉल किया और सामने वाले ने फोन नहीं उठाया. अब तक आपको या तो दोबारा कॉल करना पड़ता था या फिर चैट खोलकर मैसेज लिखना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. अब WhatsApp ने इस झंझट का हल निकाल दिया है.

अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो उसी स्क्रीन से आप सीधा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं. यानी कॉल मिस हुई तो होने दो लेकिन आपकी बात सामने वाले तक तुरंत पहुंच जाएगी.

कैसे काम करता है यह फीचर
अगर आपका कॉल रिसीव नहीं हुआ, तो कॉल स्क्रीन पर नया ऑप्शन आएगा-“Record Voice Message”. इस पर टैप करके आप तुरंत अपनी बात रिकॉर्ड कर सकते हैं. रिकॉर्ड किया गया वॉइस मैसेज सामने वाले को चैट में मिस कॉल नोटिफिकेशन के साथ दिख जाएगा. इससे सामने वाले को साफ़ पता चलेगा-कॉल आया था और वॉइस मैसेज भी आया है.

क्यों खास है यह फीचर?
WhatsApp का यह फीचर काफी टाइम सेवर रहेगा. मिस कॉल के बाद अलग से चैट खोलने या टाइप करने की झंझट नहीं होगी. आवाज़ में कही गई बात ज़्यादा असरदार होती है. इससे सामने वाला जल्द रिस्पॉन्स करेगा. सामने वाले को कॉल और मैसेज, दोनों एक साथ मिलते हैं. तो बात भी क्लियर होती है. वैसे तो यह वॉइसमेल जैसा अनुभव है लेकिन ज़्यादा स्मार्ट और WhatsApp स्टाइल में है.

अभी किनके लिए है उपलब्ध?
यह सुविधा फिलहाल सिर्फ़ Android बीटा वर्ज़न (2.25.23.21) वाले कुछ यूज़र्स को मिल रही है. iPhone (iOS) पर अभी यह फीचर टेस्टिंग में नहीं आया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे सबके लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

नहीं खराब होगा भीगा फोन, तुरंत ही करना होगा बस यह काम

कहा जा रहा है किWhatsApp का यह नया फीचर रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत काम आने वाला है. अब अगर सामने वाला कॉल न उठा पाए तो भी आपकी बात वहीं से रिकॉर्ड होकर भेजी जा सकती है. मतलब-बात अधूरी नहीं रहेगी.

Scroll to Top