How to Improve Instagram Post Reach: वैसे तो आजकल कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलन में हैं लेकिन इंस्टाग्राम के प्रति लोगों की अलग ही दीवानगी देखी जाती है. जब से टिक-टॉक जैसी चाइनीज ऐप को बैन किया गया है, उसके बाद से फोटोज और वीडियोज शेयर किए जाने वाले इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की एक्टिविटी और एक्टिवनेस काफी ज्यादा बढ़ गई है. आज दुनिया भर में इंस्टाग्राम को करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
खास करके यंगस्टर्स का यह फेवरेट प्लेटफॉर्म बन चुका है. खास बात तो यह है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से कई लोग तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. इसके लिए वह हर रोज पिक्चर्स के साथ-साथ कंटेंट अपलोड करते हैं हालांकि कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. वे बेचारे अपना कंटेंट तो शेयर करते हैं लेकिन ना तो उन्हें अच्छे व्यूज मिलते हैं और ना ही लाइक्स मिलते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और अपना कंटेंट पोस्ट करने के शौकीन हैं तो आज आपको इंस्टाग्राम पर आपकी पोस्ट की रीच बढ़ाने के कुछ खास सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी पॉपुलैरिटी कम समय में बढ़ा सकते हैं.
ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान वरना होंगे परेशान
कंटेंट पोस्टिंग का टाइम
अगर आप चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़े तो आपको अपना कंटेंट पोस्ट करने में ज्यादा लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ध्यान रखें कि आपको हर रोज अपने अकाउंट पर कंटेंट को पोस्ट करना है. साथ ही अगर आप चाहते हैं कि उस पर यूजर्स का इंगेजमेंट बढ़े तो भी आपको हर रोज अपने अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो या फोटो हर रोज शेयर करना बहुत ज्यादा जरूरी माना जाता है. इन सबके अलावा आपको उसे कंटेंट को पोस्ट करने का टाइमिंग ध्यान में रखना चाहिए. मान लीजिए कि अगर आप हर रोज पोस्ट नहीं कर पाते हैं, फिर भी इसके लिए आपको एक फिक्स कैलेंडर बना लेना है और एक निश्चित समय के अंदर अपना कंटेंट अपलोड जरूर करते रहना है. यह करने से आपके पोस्ट रीच बढ़ सकती है.
हैशटैग का रखें ख्याल
कई बार देखा जाता है कि लोग अपने कंटेंट को ऐसे ही पोस्ट कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जब भी आप अपना कंटेंट पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम पर जाते हैं तो आपको हैशटैग का ध्यान जरूर रखना चाहिए. किसी भी इंस्टाग्राम की पोस्ट की बीच को बढ़ाने में हैशटैग का अहम रोल माना जाता है. साथ ही आपको आपके टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में सहायता करते हैं हालांकि हैशटैग का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके कंटेंट से जुड़ा हुआ हो. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी मेहनत बेकार जा सकती है. इसे आजमाने से आप जल्द ही देखेंगे कि आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगे हैं और पोस्ट पर लाइक-व्यूज भी आना शुरू हो चुके हैं.
फॉलोअर्स की पसंद-नापसंद को करें समझने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया साइट पर कोई भी कंटेंट तभी वायरल होता है. जब वह व्यूवर्स की पसंद का हो यानी कि जब भी आप कोई कंटेंट क्रिएट करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने फॉलोवर्स की पसंद-नापसंद का खास ध्यान रखना चाहिए. आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तरह का कंटेंट पोस्ट करना चाहिए, जो कि आपके फॉलोवर्स की पसंद का हो. ऐसा करने से लोग उसे तेजी से शेयर करेंगे, लाइक करेंगे, साथ ही कमेंट भी करेंगे.
ट्रेंडिंग टॉपिक का करंट सलेक्शन
एक्सपर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी कंटेंट की रीच तभी बढ़ती है, जब वह ट्रेंड के मुताबिक होता है यानी कि जो भी ट्रेनिंग टॉपिक हों, उसी के आधार पर अगर आप अपना कोई वीडियो-फोटो कंटेंट पोस्ट करते हैं तो आपके फॉलोवर्स उसे पर ज्यादा रिएक्ट करेंगे, शेयर करेंगे और कमेंट भी करेंगे. ट्रेंडिंग में कौन-कौन से टॉपिक चल रहे हैं, यह जानने के लिए आपको फेसबुक और ट्विटर का सहारा लेना चाहिए.
Instagram Reels में नहीं आएंगे गंदे वीडियोज, एक बार करके देखें ये सेटिंग
ऑथेंटिक कंटेंट का करें इस्तेमाल
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि अपने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ भी चीज पोस्ट कर देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन पर लाइक्स और व्यूज आएं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पोस्ट की लिस्ट तभी बढ़ती है, जब कंटेंट भी ऑथेंटिक होगा यानी कि कंटेंट में किसी उल्टी तरीके की बातें नहीं होनी चाहिए. आप जो भी वीडियो या फोटो शेयर कर रहे हैं, उसमें जो भी जानकारी दी गई है, वह सही हो तभी लोगों का विश्वास आप जीत सकते हैं. अगर आप ऑथेंटिक कंटेंट पोस्ट करते हैं तो लोग बार-बार आपकी पोस्ट पर आना पसंद करेंगे और आपके कंटेंट की रीच भी बढ़ेगी.