chandi ke upay

पितृ पक्ष में चांदी के ये उपाय भर देंगे तिजोरी

Pitru Paksha 2023: आजकल हिंदुओं के पूर्वजों के पूजनीय दिन पितृ पक्ष चल रहे हैं. हिंदू धर्म में पितृ पक्ष की काफी महत्ता होती है. इस साल पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, वहीं, 14 अक्टूबर 2023 को खत्म हो जाएंगे. पितृ पक्ष में लोग अपने-अपने पूर्वजों की श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण आदि करते हैं. कहते हैं कि जो लोग विधि-विधान से अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं, उससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं और परिवार पितृ दोष से मुक्त होता है.

पितृ दोष से मुक्त होने के बाद सभी की तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. पितृ पक्ष के दिनों में सभी के पूर्वज धरती पर आते हैं. ऐसे में कहा जाता है कि इन दिनों अगर आप चांदी के उपाय करते हैं तो आपकी तिजोरी धन से भर जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि आप पितृ पक्ष में चांदी से जुड़े कौन से उपाय करें, जिससे आपके घर में धन की बारिश शुरू हो जाए.

पितृ पक्ष के दिनों में ब्राह्मण या गरीबों को चांदी से जुड़ी चीजों का दान जरूर करना चाहिए. पितृ पक्ष के दौरान चांदी से बनी चीजों का दान करने से चंद्र दोष दूर होता है और परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहता है.

दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के दमदार 10 उपाय, चुंबक की तरह आएगा पैसा

पितृ पक्ष के अंतिम दिनों में सर्वपितृ अमावस्या आती है. कहते हैं कि इस दिन पितरों को भोग चांदी के बर्तन में लगाना चाहिए. यह बेहद शुभ होता है.

जो लोग अपने पितरों को चांदी के बर्तनों में खीर-पूरी आदि परोसते हैं, उनके घर में धन दौलत की बारिश होती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

Dhanteras 2023 Date: इस तारीख को है धनतेरस, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पितृ पक्ष के पवित्र दिनों में चांदी के बर्तनों में जल भरकर और उसमें काले तिल डालकर अर्पण करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जिंदगी में खुशियों के लिए मार्ग खोलते हैं.

पितृ पक्ष के दिनों में ज्यादातर लोग पत्तों पर ही पिंडदान करते हैं लेकिन अगर चांदी के बर्तनों में पिंडदान किया जाए तो इससे पितृ बेहद प्रसन्न होते हैं.

नंदी के कान में इस तरह से बोलें अपनी मनोकामना, चंद दिनों में महादेव की होगी कृपा

माना जाता है कि पितृ पक्ष के दिनों में पितरों की प्रतिमा चांदी से बनाकर उनकी प्राण-प्रतिष्ठा करके पूजा करनी चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और सभी बाधाएं दूर होती हैं.

हो सके तो पितृ पक्ष के दिनों में किसी जरूरतमंद इंसान को सोने से बनी चीज का दान जरूर करें. इससे कुंडली में मौजूद गुरु दोष भी दूर होता है.

यह सब चांदी से जुड़े वह उपाय हैं, जो कि आप पितृ पक्ष के दिनों में करके अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं और धन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top