hill stations near delhi

दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, एक बार जरूर घूमने जाएं

Offbeat Hill Stations near Delhi: आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों को परिवार के साथ ही अपने पार्टनर के साथ समय गुजारने का मौका नहीं मिल पाता है. खास करके जो लोग दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, जब भी कभी-कभी घूमने की बात आती है तो वह दूरी की वजह से छोड़ देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं. दिल्ली के पास ही कई सुंदर हिल स्टेशन मौजूद है. जहां पर आप कम समय में पहुंच सकते हैं.

दिल्ली के पास सुंदर हिल स्टेशन न केवल आपका मन मोह लेंगे बल्कि छुट्टियां बिताने के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकते हैं. कई बार देखा होगा कि आपका दिल्ली के कई सारे दोस्त पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में वह शिमला-मनाली जैसी दूर जगह पर चले जाते हैं लेकिन आज आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जो कि दिल्ली से केवल 300 किलोमीटर दूर है और यहां पर बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद है. जहां से आप न केवल पहाड़ों का बल्कि बर्फ का मजा भी ले सकते हैं.

बेहद खूबसूरत हैं उदयपुर की ये जगहें, ट्रिप को बना देंगी यादगार

अगर आप किसी एक वीकेंड या फिर किसी छुट्टी पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के नजदीक बसे इन हिल स्टेशन पर जरूर जाना चाहिए-

पंगोट
पंगोट हिल स्टेशन उत्तराखंड के नैनीताल के पास बसा हुआ है. वैसे तो यह छोटा सा टाउन है लेकिन यह पहाड़ियों से घिरा है. दिल्ली से इसकी दूरी केवल 310 किलोमीटर है. यहां के नजारे हर किसी का दिल चुरा लेते हैं.

खिर्सु
देश की राजधानी दिल्ली से केवल 312 किलोमीटर दूर बसे उत्तराखंड के लेंस डाउन के फिर से टाउन की खूबसूरती भी गजब है. जंगलों पहाड़ों से घिरी जगह मां को सुकून देने वाली है. यहां पर लोग खुद जाते हैं.

नाहन
अगर आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन समय गुजारना चाहते हैं, कुछ यादगार समय को जाना चाहते हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के नाहन जरूर जाना चाहिए. दिल्ली से यह केवल 255 किलोमीटर दूर है और यह प्यारा सा हिल स्टेशन कपल्स की को बहुत ज्यादा पसंद आता है.

फागु
अगर आपको शांति वाला माहौल पसंद है तो आपको दिल्ली से 364 किलोमीटर दूर बसे फागु हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए. यह करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां पर जाने वालों को ऐसा लगता है कि मानो वह बादलों के बीच ही चल रहे हैं.

कसार देवी
अगर आप आध्यात्मिक सोच रखने वाले हैं तो आपको दिल्ली से महज 373 किलोमीटर दूर और अल्मोड़ा के नजदीक बसे कसार देवी गांव जरूर जाना चाहिए. यह बेहद खूबसूरत स्टेशन है और यहां पर तमाम नदियां, पहाड़ियां और घाटियां मौजूद हैं, जो कि पर्यटकों का दिल चुरा लेती हैं.

ये हैं भारत की सबसे सस्ती हनीमून वाली जगहें, कम बजट में करें फुल एंजाय

शोघी
शोघी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का एक छोटा सा शहर है. यहां पर बहुत ही कम विभाग देखने को मिलती है लेकिन यहां की खूबसूरती वाकई में बहुत ज्यादा दमदार है. दिल्ली से 342 किलोमीटर दूर बसा हुआ है और यहां की साफ सफाई और नजारे लोगों के दिलों में बस जाते हैं तो अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन जगहों पर जरूर घूमने जाना चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top