Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हर कोई एक से बढ़कर एक टैलेंट दिखाता है. कोई अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करता है तो कोई अपनी सिंगिंग के जरिए लोगों को इंप्रेस करना चाहता है. कुछ लोग तो फनी वीडियोज बनाते हैं तो कुछ लोग डांस करते हैं.
आजकल डांस के वीडियोज तो कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में हैं. बच्चे हों या बूढ़े, आदमी हो या औरत हर कोई डांस के जरिए अपने सोशल मीडिया फैंस को बांधे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्टेप्स करता है. इसी लिस्ट में आज हम आपको एक ऐसी देसी भाभी का डांस दिखाने जा रहे हैं, जिनके डांस स्टेप देखकर आप मदहोश हो जाएंगे.
ट्रायल रूम के अंदर से सोफिया अंसारी ने शेयर कर दी बिना कपड़ों की फोटो
देसी भाभी ने लाल रंग की साड़ी में ऐसा देसी डांस किया है कि देखने वालों के दिलों पर छुरियां चल गई हैं. कानों में झुमके, माथे पर बिंदी और खुले बालों में इस देसी भाभी ने ऐसा गजब का डांस किया है कि देखने वालों के पसीने छूट गए हैं. देसी भाभी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि देसी भाभी करीना कपूर के गाने पर कातिलाना डांस करती दिखाई दे रही हैं.
किन्नर शेख खुशी के हुस्न का छाया जलवा, फोटोज-वीडियोज मचा रहे बवाल
देसी भाभी का डांस इतना ज्यादा शानदार है कि लोग करीना कपूर को भी भूल जाएंगे. लाल रंग की साड़ी में देसी भाभी का अदा वाला डांस देखकर लोग मदहोश हो गए हैं. बता देंगे देसी भाभी डांस का ऐसा तगड़ा वीडियो शायद ही कभी आपने देखा होगा. लाल साड़ी में उनके हुस्न को देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे.