खतरनाक किंग कोबरा को नहलाते शख्स का Video वायरल, सीन देख सहम जाएगा कलेजा

King Cobra Ka Video: दुनिया भर में तमाम तरह के सांप पाए जाते हैं. कुछ सांप तो बिना जहर के होते हैं तो कुछ बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं लेकिन जब-जब जिक्र किंग कोबरा का होता है तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. किंग कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. कहा जाता है कि इसकी फुंफकार से ही किसी इंसान की जान जा सकती है.

इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की आम सांप तो क्या किंग कोबरा से भी नहीं डरते हैं. बिना डरे हुए बेधड़क यह जहरीले किंग कोबरा से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं. यह इन खतरनाक किंग कोबरा के सामने ऐसे पेश आते हैं कि मानों वह किसी खिलौने से खेल रहे हों. भले ही उनकी जान पर बन आए लेकिन उनकी हरकतें कम होना शुरू नहीं होती हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को फव्वारे से नहला रहा है. वीडियो में जो नजारा दिखेगा, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे लेकिन अगले ही पल किंग कोबरा का रिएक्शन लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा के पास जाता है. वह किंग कोबरा बहुत ही ज्यादा लंबा होता है. शख्स बड़े ही आराम से पाइप निकालता है और किंग कोबरा को नहलाना शुरू करता है. वह जहरीले किंग कोबरा के फन पर पानी की बौछार मारना शुरू करता है. वह यह सब बिना डरे कर रहा होता है.

Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’

हैरानी की बात तो तब हो जाती है कि जब जहरीला किंग कोबरा भी बड़े मजे से पानी की फव्वारे को एंजॉय करना शुरू कर देता है. एक तरफ जहां शख्स पर लगातार पानी की बौछार मार रहा होता है तो दूसरी ओर नाराज किंग कोबरा भी बड़े ही आराम से नहा रहे होते हैं हालांकि नहलाने के बाद वह शख्स जैसे ही किंग कोबरा को छूने की कोशिश करता है, वैसे ही किंग कोबरा अपने खूंखार रूप में आ जाते हैं और शख्स को डसने की कोशिश करते हैं लेकिन वह शख्स बड़े ही प्यार से नाराज को हैंडल कर लेता है.

Optical Illusion: इस तस्वीर का एक बंदर है बिल्कुल अलग, बड़े-बड़े तुर्रम खान भी नहीं ढूंढ पाए

Video: पंजाबी गाना बजते ही निकल गया दुल्हन का डांस, दूल्हा भी हो गया दीवाना!

सोशल मीडिया पर नाराज को नहलाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं तो कई लोगों की तो देखकर ही हालत खराब हुई जा रही है. इस वीडियो को crazyclipsonly नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version