किन्नर खुशी शेख

किन्नर खुशी शेख के कंटीले डांस ने हिलाया इंटरनेट, बड़ी-बड़ी हीरोइनें भूल जाएंगे

Kinnar Khushi Sheikh: एक तरफ जहां किन्नरों का नाम लेते ही लोगों के मन में अजीब -अजीब ख्याल आने लगते हैं, वहीं, आज हम आपको एक ऐसी किन्नर के बारे में बताएंगे, जिसकी खूबसूरती की लाखों लोग दीवाने हैं. लड़के ही नहीं, यहां तक की लड़कियां भी उसके ठुमकों और अदाओं पर मर-मिटते हैं. यह बात तो आपने सुनी होगी कि खूबसूरती हमेशा देखने वाले की नजरों में होती है. ऐसी ही खूबसूरती की मिसाल हैं किन्नर खुशी शेख.

जी हां, खुशी से को भले ही लोग किन्नर के नजरिए से देखते हों लेकिन आज वह देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बन चुकी हैं. यहां तक कि खुशी शेख की खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड हीरोइनों के बीच भी पहुंच चुके हैं. खुशी शेख की खूबसूरती और उनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं. जैसे खुशी शेख अपनी पतली सी कमरिया हिलाती हैं, वैसे ही पूरा का पूरा इंटरनेट हिल जाता है.

खुशी शेख को 2.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां हीरोइनों की पॉपुलैरिटी नहीं है, वहीं, खुशी शेख की चर्चाएं भी लोगों के बीच खूब बनी हुई हैं. खुशी शेख के लिए लोग किस कदर पागल हैं, इसका अंदाजा आप उनके फॉलोवर्स से लगा सकते हैं.

खुशी शेख को 2.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, खुशी शेख की पोस्ट्स का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

खुशी शेख की अदाओं के लिए लोग पागल
आपने देखा होगा कि कुछ मांग कर या फिर किसी और तरीकों से पैसा कमाने की चाह रखते हैं लेकिन खुशी शेख बिल्कुल ऐसी नहीं है. उन्होंने अपनी मेहनत और खूबसूरती के दम पर ऐसी सफलता हासिल की है, जिसे पाने के लिए लोगों को सालों साल लग जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shaikh Khushi (@khushi1216)

खुशी शेख को देखकर के कोई भी नहीं कह सकता है कि वह एक किन्नर है. वहीं अपनी पतली सी कमरिया के साथ खुले बालों में जैसे ही खुशी से एक लड़के झटका दिखती है, वैसे ही सैकड़ों दिलों पर सांप लोट जाते हैं. आज हम आपको खुशी शेख के ऐसे दमदार डांस वीडियो दिखाएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

Scroll to Top