होली का जश्न होगा दोगुना, जब DJ पर बजेगा अरविंद अकेला कल्लू का ‘अबिरिया ए जान…’ गाना

Trending News: बॉलीवुड की तरह ही आजकल भोजपुरी सिनेमा भी जमकर पॉपुलर हो चुका है. भोजपुरी फिल्में तो लोगों के बीच पसंद की जाती ही हैं, लेकिन यहां के गानों का तो लोग और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में होली जैसे त्योहार पर अगर भोजपुरी गाने ना बजें तो मानो जश्न कुछ अधूरा अधूरा सा लगता है.

होली से पहले तमाम लोग भोजपुरी के होली गानों का इंतजार करते रहते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार हैं, जो कि लोगों के दिलों पर राज करते आए हैं. इस लिस्ट में सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नाम भी शामिल हैं. इनके गाने लोगों के बीच जमकर धमाल मचाते रहते हैं. साल 2025 की होली को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए अरविंद अकेला कल्लू ने अभी से तैयारी कर ली है और वह एक के बाद एक गाने रिलीज कर रहे हैं.

दादा की प्रॉपर्टी पर इतना होता है पोते का हक? जरूर जान लें ये नियम

भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के गानों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक और गाना होली को लेकर रिलीज किया है. सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने के बोल हैं ‘अबिरिया ए जान’. इस गाने में वह आस्था सिंह के साथ नजर आ रहे हैं और उनका रोमांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

OMG: यहां शादी के बाद 3 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते दूल्हा-दुल्हन, होश उड़ा देगी वजह

होली खेलते हुए यह जोड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही है और उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और उस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस गाने में कपल के दुखी और रोमांटिक दोनों पलों को ही फैंस देख सकेंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version