Truck Driver Ka Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक हैरानी भरी चीजें वायरल होती हैं. लोग इंटरनेट पर वायरल होने के लिए एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की वायरल होने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कलेजा भी कांपा जा रहा है.
इस वीडियो में आप एक ट्रक ड्राइवर को ऐसा कारनामा करते देखेंगे, जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है. जरा सोचिए कि क्या कोई ड्राइवर ट्रक का स्टीयरिंग छोड़कर करतब दिखाने के लिए वीडियो शूट कर सकता है? नहीं ना लेकिन इस ड्राइवर की हरकत देखकर कुछ लोग तो भड़क उठे हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक ट्रक हाईवे पर फुल स्पीड में चल रहा होता है तो वहीं, रोड सेफ्टी नियमों को नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने अपना वीडियो शूट करने के लिए स्टीयरिंग को छोड़ा और एक दरवाजे से निकलकर दूसरे दरवाजे से आज घुसा या वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन काफी गुस्से भरा आ रहा है.
लाल बिकिनी पहन पानी में आग लगाती नजर आईं दिशा पाटनी, Photos हुईं वायरल
स्टीयरिंग संभालने के लिए कोई नहीं होता
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ड्राइवर जो कि ट्रक चला रहा है, वह ट्रक के एक दरवाजे से निकलता है और फिर ट्रक के फ्रंट हिस्से का चक्कर लगाते हुए दूसरे दरवाजे से अंदर एंट्री ले लेता है. इसके बाद वह अपनी ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ जाता है. खतरनाक बात तो यह है कि जब वह यह कारनामा कर रहा होता है तो स्टीयरिंग संभालने के लिए कोई नहीं होता है. इसके बावजूद ट्रक फुल स्पीड से हाईवे पर दौड़ रहा होता है. वहीं, ट्रक के अंदर बैठा दूसरा शख्स इस कारनामे का वीडियो बना रहा होता है, वह भी अपने साथी को यह कारनामा करने से नहीं रोकता है.
Video: बिहार के बांका में जवान दामाद पर फिसला सास का दिल, ससुर ने करा दी शादी
सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन
वैसे तो यह वीडियो इन दोनों के लिए मनोरंजन भरा है लेकिन इन दोनों ने इसमें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. इस वीडियो में ट्रक के अलावा कोई और वहां पर चलता नहीं नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हाईवे की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है और इससे @PicturesFoIder हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को 20 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 72,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं. फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.