Desi Jugad Video: भारतीय लोग अपने देसी जुगाड़ को लेकर के अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. कितना ही मुश्किल काम क्यों न हो, भारतीय उसे किसी न किसी तरीके से करने का आसान तरीका निकाल ही लेते हैं. इंटरनेट पर आए दिन भारतीय लोगों के देसी जुगाड़ से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो कि लोगों का ध्यान खींच लेते हैं.
ऐसे में एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. यह वीडियो ऐसे किसान का है, जिसने मिट्टी से सनी गाजर को साफ करने के लिए ऐसा तगड़ा देसी जुगाड़ निकला है कि उसे देखकर हर कोई उसका फैन हो उठा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई किसान की तारीफ करते नहीं थक रहा है. यह बात तो आप जानते ही हैं कि खेती करना कोई आसान काम नहीं है. चाहे वह फसलों की बुवाई हो सब्जियों को उगाने की बात हो या फिर फसल को काटने की. सभी किसानों को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है.
फिर वायरल हुई महाकुंभ वाली मोनालिसा, Video देख दीपिका भी होंगी हैरान
ऐसे में जो सब्जियां जमीन के अंदर उगती हैं, उन्हें निकालने के बाद उनमें अच्छी खासी मिट्टी लगी होती है. इन्हें पानी से कई बार साफ करना पड़ता है तब जाकर कहीं यह बाजार में बेचने लायक बनती हैं हालांकि अपने काम को आसान करने के लिए एक किसान ने तगड़ा जुगाड़ लगाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक स्टैंड में ड्रम को लगाया गया है और उसमें गाजरों को भर दिया गया है. ड्रम बीच से कटा हुआ है और उसे घुमाने के लिए खास तकनीक लगाई गई है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे ड्रम घूमना शुरू करता है, वैसे-वैसे गाजर अंदर उमड़-घुमड़ कर साफ होती रहती हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kismatkisanki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं, कमेंट करने वालों की कमी नहीं है.
Personality Test: पैरों के तलवे खोलते हैं पर्सनालिटी का यह राज, खुद जानें कैसे इंसान हैं आप
कुछ लोगों ने इस जुगाड़ को काफी फायदेमंद बताया है तो कुछ लोगों ने इसे ना पसंद किया है. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि यह बहुत ही बेहतरीन आइडिया है. इससे गाजर को ढूंढने में केमिकल का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया है और यह सेहत के लिए काफी अच्छे हैं. फिलहाल किसान का यह तगड़ा देसी जुगाड़ देखकर के लोग उसके दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.