kanpur crime news

रमजान में बीवी ने संबंध बनाने से मना किया तो शौहर ने नाबालिग लड़के से कर डाला कुकर्म

Crime News: आजकल रमजान का पाक महीना चल रहा है लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों के होश उड़े जा रहे हैं. कानपुर के बिल्हौर में पांचवी कक्षा के छात्र का किडनैपिंग के बाद मर्डर कर दिया गया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने बच्चे के शव को कुएं में फेंक दिया और उसके बाद परिवार से 10 लाख की फिरौती भी मांगी हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक आरोपी नजर अली उर्फ हुसैन को अरेस्ट कर लिया, वहीं दूसरा रूपी अजहर फरार हो गया.

गाजर की मिट्टी साफ करने के लिए किसान ने लगाया दिमाग, देसी जुगाड़ के फैन हुए लोग

क्यों किया गया बच्चे का मर्डर
पुलिस ने पूछताछ में जब सख्ती बरती तो आरोपी हुसैन ने बेहद ही शर्मनाक और चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी हुसैन ने बताया कि रमजान के महीने के चलते उसकी पत्नी ने उसके साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था. यही वजह रही कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर 13 साल के बच्चे का किडनैप किया और फिर उसके साथ कुकर्म कर डाला. इतना ही नहीं, उनका यह कांड खुल न जाए, इसके लिए उन्होंने बच्चे की हत्या करके उसके परिवार से फिरौती मांगी.

कैसे दिया वारदात को अंजाम
दोनों ही आरोपियों ने सबसे पहले बच्चे की किडनैपिंग का प्लान बना रखा था. वह यह जानते थे कि वह बच्चा रोज शाम को जिम जाता है. जब वह जिम से लौट रहा था तो उन्होंने उसे बहाने से गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर बुला लिया. इस दौरान वह पहले से ही रस्सी और रॉड लेकर बैठे हुए थे. रात के 8:30 बजे जैसे ही बच्चा वहां पर पहुंचा तो दोनों ने उसे पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद कुकर्म किया, जब वह चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. हालत खराब होने पर बच्चा बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद दोनों ही आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने सोचा – इसकी लाश से ही पैसे कमाए जाए और उसके बाद उन्होंने उसके शव को कुएं में फेंक दिया और फिर परिवार से 10 लाख की फिरौती की डिमांड की.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पीड़ित के परिवार को 6 मार्च के सुबह फिरौती का मैसेज आया था, उसमें लिखा था- तुम्हारा भाई हमारे पास है. अगर उसे जिंदा देखना चाहते हो तो शाम 5:00 बजे तक 10 लख रुपते इकट्ठे कर लो. अगर पुलिस को बताया तो उसे जान से मार देंगे. परिवार ने यह मैसेज नहीं देखा लेकिन जब जवाब नहीं आया तो आरोपी ने परिजनों को बच्चों का फोन चेक करने के लिए खुद ही कह दिया. इसके बाद उनका शख्स गहरा हो गया. इसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचित किया तो छानबीन हुई. इसमें पता चला कि यह मैसेज उसी फोन से आया था, जो कि आरोपी के पास था.

Personality Test: पैरों के तलवे खोलते हैं पर्सनालिटी का यह राज, खुद जानें कैसे इंसान हैं आप

इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और फिर मृतक का बंद मोबाइल भी उसकी जेब से ही निकल आया. कड़ाई से पूछताछ होने पर उसने सारी घटना स्वीकार की. पुलिस की जानकारी के अनुसार, एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि अजर उर्फ अज्जू फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उन्हें जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.

error: Content is protected !!
Scroll to Top