Viral Video: जैसे आप अपना सोशल मीडिया खोलते हैं, आपके वहां पर एक से बढ़कर एक खतरनाक और मजेदार वीडियोज देखने को मिलते हैं. आजकल तो सोशल मीडिया पर शेर, चीता, सांप-बिच्छू, कुत्ता-बिल्ली समेत कई अनेक जीवों और जानवरों की वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि खूंखार जानवर इंसानों पर जानलेवा हमला कर देते हैं तो वहीं कई वीडियोज में आप यह भी देखेंगे कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उन्हें बचाते हुए दिखाई देते हैं.
भरी पब्लिक में थप्पड़ खा चुके हैं आपके ये चहेते फिल्मी सितारे, सलमान खान का नाम भी शामिल
कुछ ऐसा ही वीडियो यूट्यूब के शॉर्ट्स में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप जो नजारा देखेंगे, वह देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है. कहते हैं कि अजगर अगर एक बार किसी को जकड़ ले तो वह जब तक उसकी हड्डियों को तोड़ नहीं देता तब तक छोड़ता नहीं है या फिर अपने शिकार को सीधे निगल लेता है लेकिन आज के बारे में वीडियो में 15 फीट के लंबे दैत्याकार अजगर को एक शख्स ने बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की.
एक क्षण के लिए तो ऐसा लगा था कि मानो अजगर का भारी भरकम वजन उस शख्स को नहर में ही खींचकर मार देगा लेकिन आखिर में जो हुआ, वह देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो को विशाल नाम के स्नेक कैचर ने यूट्यूब के शॉर्ट्स में शेयर किया है. वायरल होने वीडियो में आप देखेंगे कि एक नहर के पुल के ऊपर कई सारे लोग जमा होते हैं. यह सभी लोग नहर में तैरते हुए अजगर को देख रहे होते हैं.
वह अजगर शायद पुल में कहीं पर छुपा हुआ था और उसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर विशाल को बुलाया गया था. अजगर को पकड़ने के लिए जैसे ही विशाल नहर में उतरता है, वैसे ही उसे देखने के लिए लोग जमा हो जाते हैं. इस अजगर का वजन कुछ ज्यादा ही था. शायद इसी वजह से वह पानी में ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह पाता. ऐसे में उसे बचाने के लिए स्नेक कैचर विशाल तुरंत भागते हुए आता है और वह बिना सोचे समझे ही नहर के पिलर पर खड़ा हो जाता है.
आंखों में सुरमा लगाकर राजस्थानी शकीरा ने लगाए ठुमके, घाघरा-चोली में बवाल लुक देख लोग हुए पागल
विशाल अपनी हिम्मत और साहस से उस अजगर की पूंछ पकड़कर पुल पर वापस लेकर आता है. यह देखकर वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं. गुस्साया अजगर विशाल पर अपनी गुस्सा निकालने की कोशिश करता है और हमला करता है लेकिन विशाल की जिंदादिली के आगे उसकी एक ना चलती है. फिलहाल यह वीडियो देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं.