Video: इंटरनेट पर वायरल हुई लहसुन छिलने की निंजा टेक्निक, मिनटों में किलो भर से ज्यादा छील डालेंगे

Garlic Peeling Hack: लहसुन एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सब्जी बनाने में किया जाता है. वहीं अगर घर में कभी-कभी फंक्शन हो जाए तो ज्यादा सा लहसुन छीलना पड़ता है लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि जिस किसी से भी लहसुन छीलने की बात कही जाती है, उसके नाक मुंह बन जाते हैं क्योंकि कुछ लोगों को लहसुन की स्मेल बिल्कुल पसंद नहीं होती.

वहीं, लोग गूगल पर लहसुन छीलने की तरह-तरह की तरकीब ढूंढते रहते हैं. इंटरनेट पर तो किसी भी काम को कम समय में करने के तरीके आए दिन वायरल होते रहते हैं. वहीं, जिसके काम की जो चीज होती है, लोग उसे वीडियो को तुरंत सेव कर लेते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फिर दिखाई कातिलाना अदाएं, देखने वाले आहें भरने पर हुए मजबूर

कुछ ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाएंगे, जिसमें लहसुन छीलने की ऐसी निंजा टेक्निक दिखाई गई है कि आपने भी उसके बारे में शायद ही कभी सोचा होगा. सभी जानते हैं कि जब घर में ज्यादा लोग होते हैं तो लहसुन छीलने में बड़ी मेहनत लगती है क्योंकि एक तो इनका छिलका चिपचिपा होता है दूसरा जल्दी निकलता नहीं है लेकिन आज के वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से मिनट में लहसुन को किलो पर छीला जा सकता है और यह धांसू तकनीक आपको जमकर पसंद आएगी.

लहसुन छीलने का इसे आसान तरीका शायद ही आपने देखा होगा. अब तक आपने देखा होगा कि लहसुन को छीलने के लिए सबसे पहले उसकी पूरी एक आड़ी ली जाती है. उसके बाद कली या तोड़कर उसे अलग किया जाता है. फिर छीला जाता है लेकिन इस वीडियो में जो नजारा देखेंगे, उसमें एक शख्स लहसुन को अंदर से पहले खोखला कर लेता है. फिर एक टूल की मदद से इस आड़ी के अंदर डालकर एक-एक कली को बाहर निकाल देता है.

क्या वाकई Akshara Singh ने गिराया पवन सिंह का बच्चा? जानें एक्ट्रेस का मुंहतोड़ जवाब

यह तरीका देखने में बड़ा ही इंटरेस्टिंग सा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के kendall.s.murray नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है और इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने जमकर अलग-अलग रिएक्शन दिया है तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी कह दिया कि यह भारतीय लहसुन पर काम नहीं करेगा. फिलहाल यह वीडियो लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version