masoor ki dal veg ya non ve

कौन सी दाल को नॉनवेज माना जाता है?

Is Masur Dal is Non-veg: वैसे तो जमीन में उगने वाली सभी चीजों को वेज माना जाता है लेकिन हिंदू धर्म में एक ऐसी दाल है, जिसे नॉनवेज माना जाता है. शायद यही वजह है कि इस दाल को ना तो साधु संत खाते हैं और ना ही दान में लेते हैं. यह तो सभी जानते हैं कि ऋषि-मुनि, ब्राह्मण, साधु-संत तामसिक गुणों वाले भोजन का सेवन नहीं करते हैं और शायद यही वजह है कि वह इस दाल को भी खाने से कतराते हैं.

हिंदू धर्म में जो लोग खुद को प्योर वेजीटेरियन मानते हैं, वह भी दाल को खाने से अपना बचाव करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी दाल है, जो कि नॉनवेज मानी गई है तो चलिए बताते हैं.

शनिवार के दिन नमक दान करने से क्या फल मिलता हैे?

हिंदू धर्म में मसूर की दाल को नॉनवेज की कैटेगरी में रखा गया है. यह वेज नहीं मानी जाती है. वैष्णव पद्धति के अनुयायी, ब्राह्मण और साधु संत इस दाल को नहीं खाते हैं क्योंकि वह इस मांस के समान मानते हैं लेकिन इस मांस के समान क्यों माना जाता है, इसके पीछे का कारण भी बताते हैं.

मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब भगवान विष्णु मोहिनी अवतार में देवताओं को अमृत बांट रहे थे तो उसे समय स्वर्भानु नाम का एक राक्षस था. उसने देवताओं का भेष बनाया और उनके बीच अमृत पीने के लिए बैठ गया था. इसके बाद जैसे ही भगवान विष्णु को इस बारे में जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत अपने सुदर्शन चक्र से रक्षा पर भानु का सिर काट दिया था हालांकि अमृत पान कर जाने की वजह से उसकी मृत्यु तो नहीं हो पाई क्योंकि अमृत उसके गले तक पहुंच चुका था. इसके बाद उसका सिर और धड़ अलग हो गए थे.

उसके सिर को राहु और धड़ को केतु कहा जाता है. साथ ही यह भी मान्यता है कि मसूर दाल की उत्पत्ति उसी के खून की बूंदों से हुई थी क्योंकि जब उसका सिर काटा गया था तो बूंदें जमीन पर गिर गई थी. यही वजह है कि वैष्णव संत और अनुयायी इस दाल को नॉनवेज मानते हैं और इसका सेवन नहीं करते हैं.

Guruwar Ke Upay: किस्मत पलट देंगे गुरुवार के ये उपाय, पैसों की कमी भी होगी पूरी

कहा जाता है कि इस दाल में तामसिक गुण पाए जाते हैं और जो इसका सेवन करते हैं, उनके मन में आक्रामक गुण बढ़ सकते हैं. उनमें क्रोध, हिंसा, वासना समेत कई बुरे गुण भी पनपना शुरू हो जाते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top