monkey video

बंदर के बच्चे ने ले लिया सुंदर लड़की का चुम्मा, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल

Bandar Ke Bachche Ka video: सभी जानते हैं कि बंदर कितने शरारती होते हैं. वहीं, जब बात बंदरों के बच्चों की आती है तो वह तो उनसे भी 4 गुना ज्यादा शरारती होते हैं. बच्चे चाहे किसी के हो इंसान के या फिर जानवर के, शैतानी तो वह करते हैं लेकिन कई बार यह बच्चे कुछ ऐसी शरारत कर देते हैं, जिनके बारे में किसी का दिमाग सोच भी नहीं सकता है.

इंसानों के बच्चे तो खुराफाती होते ही हैं लेकिन कई बार जानवरों के बच्चे भी कम शरारत वाले नहीं होते हैं. इनमें से बंदरों के बच्चे तो शैतानी पर नंबर 1 आते हैं. अब आज का ही वायरल वीडियो ले लीजिए. इस वीडियो में बंदर के मासूम से बच्चे ने जो हरकत की है, उसको देखकर आपकी हालत हंसते-हंसते टाइट हो जाएगी.

Video: जूते में आराम फरमा रहा था किंग कोबरा, शख्स पैर डालने ही वाला था कि तभी…

आज के बारे वीडियो में बंदर के बच्चे ने जो कारनामा कर दिखाया है, उसको देखकर अतः लोगों की हंसी रुक ही नहीं रही है. लोग पेट पकड़कर हंसते-हंसते परेशान हुए जा रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि बंदर के बच्चे ने ऐसा क्या कर दिया कि उसकी एक पूरी खबर ही बन गई तो चलिए हम आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं.

Video: किन्नर शेख खुशी की कमर देख पगलाए लोग, सपना चौधरी को भी भूल गए

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक लंगूर बंदर के बच्चे का शरारत भरा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लंगूर (बंदर प्रजाति का) अपने बच्चे को लेकर एक पत्थर पर बैठा हुआ है. इतनी देर में वहां पर एक सुंदर सी लड़की आती है और पास में ही बैठ जाती है. सुंदर सी लड़की इन बंदरों को कुछ खाने के लिए देती है.

इतने में लंगूर के बच्चे को न जाने क्या सूझता है, वह उस लड़की का सिर पकड़ कर उसको पहले अपनी ओर खींचता है और इसके बाद लड़की के होठों पर ही चुम्मा दे देता है. लंगूर के बच्चे की मासूमियत भरी हरकत देखकर सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके लग रहे हैं. लोगों की हंसी नॉनस्टॉप निकली ही जा रही है. वीडियो में बच्चा जिस क्यूटनेस के साथ उस लड़की का चुम्मा लेता है, वह वाकई हैरान कर देने वाला है.

Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने भरी महफिल में चलाई कमर की चरखी, अदाएं देख हिल गए लोग

यह वीडियो आशिक बिलौटा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. यह वीडियो हर देखने वाले को खूब पसंद आ रहा है लोग इस पर मजेदार कमेंट लिख रहे हैं.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top