Animals Food Tester Job: हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक अच्छी नौकरी हो और उसे बेहतरीन सैलरी मिले. नौकरी के लिए इंसान कहां-कहां नहीं भटकता है? कई बार योग्य होने के बावजूद भी लोगों को लंबे समय तक नौकरी नहीं मिल पाती है. ज्यादातर लोगों का यह सपना होता है कि उन्हें कम मेहनत करनी पड़े और पैसे ज्यादा मिलें. वहीं, बढ़ती बेरोजगारी के कारण आजकल तो नौकरियों संख्या काफी कम हो गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ नौकरियां ऐसी भी होती हैं, जिनमें आप कम समय देकर के तगड़ा पैसा कमा सकते हैं.
एक ऐसी नौकरी आजकल बहुत पॉपुलर हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि साल भर में 50 से 60 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी नौकरी है, जिसमें आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी पर साल भर में कमाई 50 से 60 लख रुपये तक हो सकती है तो चलिए बताते हैं.
Viral Video: सड़क पर चलने लगी झोपड़ी, देखने वाले बोले- उर्फी जावेद की नई ड्रेस तो नहीं?
सभी जानते हैं कि आजकल लोगों के घरों में कुत्ते-बिल्ली पालने की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे लोगों के घरों में कुत्ते-बिल्ली ज्यादा पाले जा रहे हैं, वैसे-वैसे PET फूड्स की भी काफी डिमांड हो गई है. इसके कारण कई कंपनियां इंसानों को अजीबोगरीब नौकरी का ऑफर दे रही हैं. हाल ही में एक नौकरी काफी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपको जानवरों के लिए बनाया गया खाना चेक करना होगा. खाकर उसे जांचना होगा. साथ ही वह पालतू जानवरों के न्यूट्रीशन वैल्यू का ध्यान रखता है कि नहीं, उसकी रिपोर्ट बनानी होगी और फिर उसमें जो भी कमी होगी, उसे क्वालिटी को सुधारने के लिए सुझाव देना होगा. यह सब नौकरी का एक हिस्सा है.
अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह भी कोई काम करने वाला है तो बता दें कि जब भी किसी जानवरों को खाना दिया जाता है तो वह पहले उसे सूंघता है और फिर उसे खाना शुरू करता है यानी कि ठीक इसी तरह आपको अगर यह नौकरी मिलती है तो पहले आपको उस खाने को सूंघना होगा. अगर उसमें किसी तरह की कोई महक नहीं है तो समझ जाइए कि वह जानवरों के लिए बेहतर है. साथ ही पेट्स के मालिक पैक्ड फूड्स को फ्रेश समझ के आराम से खरीद लें. इसके अलावा इन फूड्स के शेप, साइज और स्मूदनेस की भी जांच आपको करनी होगी.
सपना चौधरी ने ‘जीजा तेरे लिए…’ पर मचकाई कमरिया, बिलबिला उठे देखने वालों के दिल
कितनी होनी चाहिए योग्यता
हैरानी की बात तो यह है कि सबको लगता है कि जानवरों का खाना चेक करके उसमें की कमियां और अच्छाइयां बताना बाद ही आसान काम है लेकिन यह बेहद मुश्किल है. दरअसल जिस तरह से इंसान खाने को लेकर ना-नुकुश करते हैं, ठीक वैसे ही जानवर भी करते हैं. इसके कारण यह काम थोड़ा ज्यादा मुश्किल और घिनौना सा हो जाता है हालांकि जानवरों का खाना चेक कर उसकी क्वालिटी सुधारने की इस नौकरी में लाखों रुपयों की सैलरी जरूर मिलती है. पर फिर भी यह एक चैलेंजिंग काम है. How Stuff Work and Oddity Central News वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जो कोई भी यह नौकरी करना चाहता है, उसके पास खाने से जुड़ी अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही पारसनाथ की डिग्री होना भी बेहद जरूरी है.