Video: जालीदार ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने चेहरे पर लगाया नकाब, फैंस बोले- मच्छरदानी खरीद लो भैया

Entertainment News: आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस से तहलका मचा रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने पुराने स्टाइल को भी पिछाड़ दिया है. उर्फी जावेद की नई ड्रेस ने हंगामा मचा दिया है.

जी हां, रिवीलिंग और बोल्ड स्टाइल के चलते आए दिन इंटरनेट का पारा हाई करने वाली उर्फी जावेद ने इस बार भी कुछ ऐसी ही ड्रेस पहन ली है, जिसे देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि उर्फी जावेद तो वैसे भी बोल्ड कपड़ों के लिए ही जानी जानी हैं लेकिन आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने इस बार पूरी बॉडी पर जाली ही पहन ली है.

उर्फी जावेद का नाम सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस वाली फोटोज घूमने लगती हैं. उर्फी जावेद कब क्या पहन लें, यह तो शायद खुद उन्हें भी नहीं पता होता है. कभी बोरी लपेट कर आ जाती हैं तो कभी लोहे की जंजीरों को ही अपनी ड्रेस बना लेती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी जावेद ब्लेड, घड़ी और मोबाइल से बनी ड्रेस भी पहन चुकी हैं.

उर्फी जावेद अपने फैंस के लाइक्स और प्यार के लिए कई बार ट़ॉपलेस भभी हो चुकी हैं. लखनऊ की रहने वाली उर्फी जावेद को अपनी बोल्डनेस के चलते कई बार ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है लेकिन उर्फी जावेद का कहना है कि वह वही करती हैं, जो कि उन्हें अच्छा लगता है. उन्हें दूसरों की परवाह नहीं है. उन्हें मनपसंद चीजें करना बेहद पसंद है.

https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2022/12/Urfi-Javed-in-transparent-green-dress.mp4

खैर बात करते हैं अब उर्फी जावेद की लेटेस्ट ड्रेस की, जो कि पैपराजी में बवाल मचा रही है. ग्रीन कलर की नेट वाली ड्रेस में उर्फी जावेद ने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इस जाली वाली ड्रेस में उर्फी जावेद की पूरी बॉडी साफ नजर आ रही है तो वहीं वह चेहरे पर नकाब पहने हैं. इसको लेकर यूजर्स भी उर्फी जावेद के मजे ले रहे हैं. एक ने कमेंट किया है कि तुम्हें ठंड नहीं लगती तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि तुम्हें शर्म नहीं आती. मुंह पर तो कपड़ा लगा लिया, शरीर भी ढक लेती.

यह भी पढ़ें- नई बहुरिया ने घूंघट में छत पर चोरी-चोरी लगाए ठुमके, वायरल हो गया वीडियो, मचा धमाल

उर्फी जावेद का यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. उर्फी का दूसरा वीडियो वायरल भयानी के इंस्टा अकाउंट परे शेयर किया गया है.

https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2022/12/U-.rfi-Javed-in-transparent-green-dress.mp4

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version