Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हरे रंग की साड़ी पहने एक महिला जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर स्टेज से नीचे उतरने लगी, उसका पैर फिसल गया और वह सीधा लुढ़कते हुए नीचे जा गिरी.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पहले बड़ी शान से स्टेज पर पहुंचती है और दूल्हा-दुल्हन से मिलकर आशीर्वाद देती है लेकिन जैसे ही वह सीढ़ियों से उतरने लगती है, अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से गिर जाती है.
कुछ लोग इस हादसे को देखकर हैरान रह गए. वहीं बारात में मौजूद कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. शादी की रौनक का यह पल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लोगों का हंस-हंस कर हाल बुरा
इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स जमकर मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने इसे ‘शादी का सबसे मजेदार पल’ बताया. एक यूजर ने लिखा कि अब हर शादी में सीढ़ियों से उतरते वक्त संभलकर रहना पड़ेगा. एक अन्य ने कहा कि भाई, जो हंसा नर्क जाएगा. साथ ही, लोगों ने राहत की सांस ली कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर का Video वायरल, गोद में बच्चे के साथ ऑटो चलाकर जीता लोगों का दिल
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @iiiimohit से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. हजारों यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर भी किया है.
लगातार यह वीडियो सोशल मीडिया ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है.
शादियों में अक्सर मजेदार पल कैमरे में कैद हो जाते हैं लेकिन यह वीडियो लोगों को सबसे ज्यादा गुदगुदा रहा है. भले ही महिला का पैर फिसला लेकिन शुक्र है कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी. वहीं नेटिज़न्स इसे अब तक का सबसे फनी वेडिंग मोमेंट बता रहे हैं.









