UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम हर रोज नए-नए मिजाज दिखा रहा है. कुछ इस समय जहां झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर तेज धूप की वजह से उमस महसूस की जा रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से जोर पकड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के 35 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के शामली, मेरठ और सहारनपुर में तगड़ी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी भी जारी की गई है.
अलीगढ़, मथुरा और आगरा के आसपास के जिलों में अच्छी खासी बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इन जिलों में आगामी 15 अगस्त को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. वहीं, 11 से 14 अगस्त तक की आंशिक बादल छाए रहेंगे और रिमझिम फुहारें गिर सकती हैं. इन जिलों के तापमान में गिरावट उत्तर प्रदेश में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
तमाम जिलों में बीते रविवार को तापमान सामान्य से अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम रहा. आगरा के अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर भी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के गर्मी महसूस की जा सकती है लेकिन बुधवार और गुरुवार को तगड़ी बारिश की संभावना है.
क्या केला और दही को एक साथ खाया जा सकता है? जानिए
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी 12 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तगड़ी बारिश होने का अनुमान है. 13-14 अगस्त को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 15 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 16 अगस्त को मौसम की बात करें तो केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में तबीयत ताबड़तोड़ बारिश दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की आशंका है.