UP Weather Update: यूपी में आफत बनकर बरसेगी बारिश, 45 से ज्यादा जिलों में अलर्ट हुआ जारी
uttar pradesh me aaj ka mau

UP Weather Update: यूपी में आफत बनकर बरसेगी बारिश, 45 से ज्यादा जिलों में अलर्ट हुआ जारी

UP Weather Update: देश के सबसे बड़े सूबे कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश (Rain In Uttar Pradesh) में कई जगहों पर झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बीते रविवार को कई जिलों में हुई ताबड़तोड़ बारिश से जल भराव की स्थिति हो गई. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने के चांस हैं.

बीते रविवार को सीतापुर जिले में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई, जिसके चलते पूरा जिला ही जलमग्न हो गया. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रिमझिम बारिश का दौर लगातार देखा जा रहा है. बीती 13 जुलाई रविवार को शाहजहांपुर, अलीगढ़, सीतापुर समेत कई जगहों पर लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. 19 जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कई जगहों पर ताबड़तोड़ बारिश कहर मचा सकती है.

जरूरी नहीं है शॉपिंग के बाद मोबाइल नंबर बताना, यहां कर सकते हैं शिकायत

आज 14 जुलाई सोमवार की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. इन जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और बारिश होने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है हालांकि इस दौरान अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इन जिलों में सतर्क रहें लोग
मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, आज 14 जुलाई सोमवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. इनके अलावा बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, हरदोई, कुशीनगर और सीतापुर में भी तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना
अन्य जिलों सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अंबेडकर नगर आदि जिलों के आसपास तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विज्ञानों के मुताबिक, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर चक्रवर्ती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो कि पश्चिम की तरफ बढ़ने और मानसून देरी होने की सिचुएशन में दक्षिण की ओर खिसक गया है. इसके चलते बारिश की तीव्रता में मामूली गिरावट हो सकती है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून जहां राहत की कगार पर है, वहीं अब आफत बनकर बरस रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश से हालात बदल हो चुके हैं. सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तालाब में बदल चुके हैं. कई नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. जमुना, वरुणा, सरयू, गंगा जैसी नदियां उफान पर पहुंच चुकी हैं.

दिल जीत लेगी राजस्थानी महिला की यह फोटो, पता चलेंगे खूबूसूरती के असली मायने

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, नोएडा और गाजियाबाद में भी आज 14 जुलाई को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. राजधानी लखनऊ में मौसम सुहाना हो सकता है. वहीं आगामी तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तगड़ी बारिश देखने के आसार हैं.

Scroll to Top