UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह विदा हो चुका है और प्रदेश में ठंड की पहली आहट महसूस की जा रही है. हाल के दिनों में लगातार गिरते न्यूनतम तापमान के असर से कई जिलों में रात और सुबह के समय हल्की सर्दी लोगों को परेशान करने लगी है. मौसम विश्लेषकों के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम पारा अब 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के दायरे में आ गया है, जबकि दिन और रात के बीच तापमान का अंतर कुछ जगहों पर 10 डिग्री तक तक दर्ज किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि दिवाली के बाद ठंड और गहरे होने के संकेत मिल रहे हैं.
अधिकांश जिलों में धूप खिलने की संभावना
लखनऊ के आमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा. दिन के समय अधिकांश जिलों में धूप खिलने की संभावना है लेकिन सुबह और रात के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध या कोहरा दिख सकता है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि 15-16 अक्टूबर को भी प्रदेश का मौसम इसी तरह शुष्क और ठंडे स्वरूप वाला रहेगा.
मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
मौसम विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट में कहा गया है कि इस समय प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर और बाराबंकी में दर्ज हुआ है. यहां पारा 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, अयोध्या, मेरठ और झांसी जैसे शहरों में भी रात का न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में इन न्यूनतम तापमानों में और कटौती की संभावना है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.
इन जिलों में बढ़ सकती है ठंड
राजधानी लखनऊ, कानपुर और नोएडा में आज (14 अक्टूबर) सुबह और रात के समय लोगों को हल्की सिहरन का अनुभव होगा. खासकर नोएडा में रात के वक्त बाहर जाने पर मोटे कपड़ों की आवश्यकता महसूस हो सकती है. इसके अलावा वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, चित्रकूट, अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, गोरखपुर, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, बरेली, इटावा, मैनपुरी, शामली, मुजफ्फरनगर समेत अन्य नजदीकी जिलों में भी आज मौसम सामान्य और शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है.
ममरा बादाम: ये है दुनिया का सबसे कीमती बादाम, 1 किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
सुबह-शाम की ठंडी हवाएं एक्टिव
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, साथ ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी पीछे हट चुका है. मॉनसून की विदाई के बाद सुबह-शाम की ठंडी हवाएं सक्रिय हो गई हैं और यही हवाएं अगले कई दिनों तक सर्दी के बढ़ने का कारण बनेंगी.
नागरिकों के लिए सुझाव है कि सुबह-सुबह और शाम के समय हल्के गर्म कपड़े साथ रखें, बुजुर्गों व बच्चों की अतिरिक्त देखभाल करें और धुंध या कोहरे वाले समय वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें. कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश में मॉनसून के अंत के बाद अब धीरे-धीरे सर्दी का दौर आरम्भ हो चुका है — दिन में धूप सुखद रहेगी, पर रातें और सुबहें ठंडी होने लगी हैं.