uttar pradesh weather updat

UP Weather Update: भीषण गर्मी से यूपी वासियों को मिलेगी राहत, इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

Uttar Pradesh Weather Update: अप्रैल का महीना गुजरने की कगार पर है. ऐसे में उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में जमकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार समेत आसपास के राज्यों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के लिए निवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज आंधी बारिश तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, आंधी तूफान के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश के चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज हो सकती है.

Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम काफी गर्म रह सकता है. वाराणसी, भदोही, आजमगढ़ समेत कई जिलों में हीट वेव चल सकती है. इसके चलते यहां के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे लद्दाख, जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में 22-23 अप्रैल के बीच हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज आंधी तूफान की बारिश हो सकती है और बिजली भी कड़क सकती है. इस दौरान करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ के मौसम की बात करें तो जानकारी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, बाराबंकी, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी के साथ-साथ बलिया, बहराइच, प्रयागराज में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा. उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों सुल्तानपुर, बांदा, फतेहगढ़, झांसी, फुरसतगंज, फैजाबाद, गाजीपुर, फतेहपुर, हमीरपुर और उरई में आज का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज से उत्तर प्रदेश में लोगों को चिल्लाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा, इसको लेकर लखनऊ मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top