UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. मानसून के प्रस्थान के साथ ही गर्मी का दौर भी थम गया है और अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. बदलते मौसम के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध नजर आ रही है तथा रात में एक-एक जगह सिहरन का अहसास हो रहा है. इस पृष्ठभूमि में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट से साफ संकेत मिलते हैं कि फिलहाल मौसम स्थिर बना हुआ है.
प्रदेश के सभी 75 जिले इस समय ग्रीन जोन में
लखनऊ के अमौसी आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के सभी 75 जिले इस समय ग्रीन जोन में हैं और आज अधिकांश स्थानों पर सामान्य मौसम की स्थितियां बनी रहेंगी. IMD ने 16 और 17 अक्टूबर के लिए भी समान प्रवृत्ति का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे यह संकेत मिलता है कि धनतेरस और दिवाली तक मौसम में फिलहाल कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है.
इन जिलों में सामान्य रहेगा मौसम
राजधानी सहित प्रमुख जिलों का पूर्वानुमान भी मिलान करता है. मौसम का अनुमान है कि 15 अक्टूबर को लखनऊ में सुबह और रात के समय थोड़ी सिहरन महसूस होगी. इसी तरह अयोध्या, कानपुर और नोएडा में भी दिन सामान्य और सुबह-शाम ठंड का एहसास बने रहने की संभावना है. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, हमीरपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, बरेली, रामपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.
धनतेरस 2025: बस एक दीपक सही दिशा में रख दिया तो छप्पर फाड़ बरसेगा धन!
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा है कि यूपी के साथ-साथ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो चुका है. उन्होंने बताया कि यही कारण है कि आने वाले पांच दिनों, यानी दिवाली तक मौसम सामान्य बना रहने की प्रबल संभावना है.
तापमान में कोई खास बदलाव नहीं
मौसम विभाग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 15.5°C दर्ज किया गया है. यह सोमवार की तुलना में 0.5°C कम है. वहीं लखनऊ, नोएडा, अयोध्या, मेरठ और झांसी तथा वाराणसी में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया है.
IMD की ताजा सूचना यह संकेत देती है कि फिलहाल मौसम स्थिर और अनुकूल है. लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा का एहसास हो सकता है, इसलिए विशेषकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतें.