UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिला-जुला मिजाज देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर बारिश के चलते मौसम सुहावना बना है तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ जगहों पर उमस के कारण अच्छी-खासी गर्मी महसूस की जा रही है. बीते शुक्रवार की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में यूपी में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है.
आज 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी यूपी में भी बारिश की संभावना है. आज बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और सहारनपुर में तगड़ी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
आज 16 अगस्त शनिवार को मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, और लखीमपुर खीरी में बारिश की संभावना जताई गी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, और महाराजगंज जैसे जिलों में हल्की बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
इन जिलों में मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी
अन्य जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, और बहराइच में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना है.
नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम धूप-छांव का मौसम रहेगा, जिसमें हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन मौसम सुहावना रहेगा.
Janmashtami 2025: दो तरह से रखा जाता है जन्माष्टमी का व्रत! यहां जानें सामग्री और पूजन का तरीका
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के दक्षिण की ओर खिसकने से मानसून की सक्रियता अगले 3-4 दिनों तक सीमित रहेगी. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, लेकिन अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखकर फसलों से संबंधित कार्य करें, विशेष रूप से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें.