UP Weather Update: यूपी में आफत के अगले 48 घंटे, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सतर्क
up

UP Weather Update: यूपी में आफत के अगले 48 घंटे, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सतर्क

UP Weather Update: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. कई जिलों में तो बारिश इस कदर आफत मचा रही है कि लोग घरों से निकल तक नहीं पा रहे हैं. आज 16 जुलाई बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 48 घंटे भारी पड़ सकते हैं. इस दौरान भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई को भी मेघ जमकर बरसने वाले हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आाज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक जगहों पर ताबड़तोड़ बारिश आमजन को बेहाल कर सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली और मेघगर्जन का अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. आगामी 21 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

इस विटामिन की कमी से लोग होते हैं डिप्रेशन का शिकार, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव?

मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर जिलों समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली और मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर आज लोग भीषण बारिश से बेहाल हो सकते हैं. वही, जौनपुर प्रयागराज, गाज़ीपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, वाराणसी और सुल्तानपुर मे बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी
लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और रामपुर में घनघोर बादल जमकर गरजेंगे. इनके अलावा हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, महाराजगंज, बस्ती, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, उन्नावमुरादाबाद, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, बिजनौर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी और राजधानी लखनऊ की ज्यादातर जगहों पर बारिश के चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

यहां भी बारिश के आसार
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरेया, हापुड़, बुलंदशहर, ललितपुर, फिरोजाबाद, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

अब फोन से नहीं चिपकेंगे पति, इस पत्नी के कारनामे से पुरुष समाज में खौफ की लहर

बता दें कि यूपी में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके चलते बनारस में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. कई जिलों मे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

लखनऊ में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां पर अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश की संभावना है. आज बुधवार को लखनऊ में कई जगहों पर तेज गरज-चमक के साथ-साथ रिमझि बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. कुछ जगहों पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

कानपुर और उन्नाव में आज का मौसम
पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कानपुर जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कानपुर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. हालांकि आगामी 2 दिन कानपुरवासियों के लिए मुसीबत भरे हो सकते हैं. तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. वहीं, उन्नाव के कुछ हिस्सों मे बारिश की संभावना है, जिससे किसानों को धान बुवाई का फायदा मिल सकता है.

Scroll to Top