UP Weather Update: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज, जानें कहां गर्मी, कहां होगी बारिश आज?
uttar pradesh me barish 1

UP Weather Update: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज, जानें कहां गर्मी, कहां होगी बारिश आज?

UP Weather Update: अगस्त का आधे से ज्यादा महीना गुजर चुका है और उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों पहले झमाझम बारिश के चलते यूपी में मौसम सुहाना हो गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में तो हल्की ठंडक महसूस की जा रही थी लेकिन बारिश में आई कमी की वजह से एक बार फिर से कई जिलों में उमस और गर्मी सताने लगी है.

बीती जन्माष्टमी को प्रदेश के कई जिलों में काली घटाएं तो छाईं लेकिन कहीं पर भी झमाझम और ताबड़तोड़ बारिश नहीं हुई हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. पूरी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप की वजह से गर्मी ने लोगों को जमकर परेशान किया. राजधानी लखनऊ से लेकर मैनपुरी, कासगंज, एटा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और आगरा में भी दिन भर बादलों की लुका-छुपी चली.

भारतीय मौसम विभाग ने आज रविवार 17 अगस्त को कई हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है हालांकि इस दौरान तापमान में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, आज रविवार को मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, अमरोहा, सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, संभल, बहराइच और बरेली में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट लोगों को परेशान कर सकती है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

महिलाओं के प्रोडक्ट्स पुरुषों की स्किन पर कैसा असर करते हैं?

21 तारीख से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 17 अगस्त की तरह ही आगामी 18, 19, 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से उमस और गर्मी महसूस की जा सकती है. वहीं, 21 अगस्त से एक बार फिर से यूपी में झमाझम काले बादल बरसेंगे, जिसकी वजह से लोगों को राहत मिलने की संभावना है यानी कि आगामी 21 अगस्त से एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश का दौर शुरू होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Scroll to Top