UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. न तो तेज गर्मी का असर है और न ही ठंडक इतनी कि शरीर कांपने लगे. फिलहाल दिन के समय हल्की धूप और रात में ठंडक का सुखद एहसास लोगों को राहत दे रहा है. त्योहारों के इस मौसम में लोग खरीदारी और घूमने-फिरने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, और मौसम की यह नरमाहट उनके लिए और भी अनुकूल साबित हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों जो न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आई थी, अब वह धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगा है. इससे आने वाले दिनों में केवल नाममात्र की ठंड रहेगी और किसी भी तरह का ठंड का प्रकोप फिलहाल नहीं दिखेगा.
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
19 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इसी तरह 20 अक्टूबर को भी आसमान साफ रहेगा और कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 और 22 अक्टूबर को भी मौसम लगभग इसी तरह स्थिर रहेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में सूखा और साफ मौसम बना रहेगा. 23 और 24 अक्टूबर को भी किसी जिले में चेतावनी जारी नहीं की गई है और आसमान साफ बना रहेगा.
अभी ठंड के लिए करना होगा इंतजार
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है. फिलहाल न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे रात की ठंड पहले की तुलना में कुछ कम हो गई है. दिन में धूप तेज निकल रही है, जबकि रात के समय हल्की ठंड के साथ मौसम खुशनुमा हो रहा है. हालांकि, अभी तक प्रदेश में ठंड का वास्तविक असर शुरू नहीं हुआ है.
सोने से पहले खाएं 2 इलायची, होंगे चमत्कारी फायदे!
बारिश और हवा से राहत
प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है और कहीं भी तेज हवाएं नहीं चल रहीं. फिलहाल अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30°C से 35°C के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 20.9°C दर्ज किया गया है. इटावा जिले में न्यूनतम तापमान 16.6°C रहा, जो सामान्य से 1.4°C कम है, जबकि कानपुर में न्यूनतम तापमान 16.8°C दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम खुशनुमा बना हुआ है दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का यह संतुलित मिजाज लोगों के लिए त्योहारों का आनंद और बढ़ा रहा है.