UP Weather Update: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मानसून करवट ले चुका है. इसके चलते एक बार फिर यहां बारिश का दौर शुरू हो रहा है. 22 से लेकर 26 अगस्त के बीच यूपी के तमाम जिलों में भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है. भीषण बारिश के चलते तमाम जगहों पर बाढ़ और जलभराव की स्थितियां भे देखी जा सकती हैं.
गर्मी और उमस से परेशान करने के बाद यूपी का मौसम बदलने की स्थिति में है. 24 घंटों के अंदर तमाम जिलों में ताबड़तोड़ बारिश शुरू होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया. इससे आमजन को अच्छी खासी राहत मिली. आज 21 अगस्त गुरुवार से प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर जगहों पर तेज गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज मेघगर्जन के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
22 अगस्त को यूपी में मौसम
22 अगस्त को मौसम की बात करें तो तमाम जिलों में भयंकर बारिश धरा को सराबोर करेगी. आगामी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी की ज्यादातर जगहों और पूर्वी यूपी की सभी जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं. तेज मेघगर्जन और वज्रपात की स्थितियां लोगों को डरा सकती हैं.
23 अगस्त को यूपी में मौसम
23 अगस्त को मौसम की बात करें तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर जगहों पर और पश्चिमी यूपी की सभी जगहों पर झमाझम काले बादल बरसने की संभावना है. दोनों ही हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Ganesh Chaturthi 2025: इस तारीख को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, तुरंत नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
आगामी दिनों का मौसम
आगामी 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में भीषण बारिश की संभावना है. कुछ हिस्सों में सामान्य तो कुछ हिस्सों में अति घनघोर बारिश दर्ज की जा सकती है. 26 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.