UP Weather Update: उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में मौसम के दो बिल्कुल अलग रंग देखने को मिलेंगे. जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण और स्मॉग की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई हिस्सों में रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में हल्के कोहरे की शुरुआत संभव है. दूसरी ओर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता (AQI) खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रही है, जिससे दृश्यता (Visibility) प्रभावित हो रही है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिवाली के बाद पटाखों के धुएं की वजह से लखनऊ, कानपुर और आसपास के इलाकों में सुबह हल्की धुंध देखी गई. राजधानी लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब सामान्य सीमा से नीचे पहुंच चुका है.
आने वाले दो दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान करीब 33°C, जबकि न्यूनतम तापमान 20-21°C के बीच रहने की संभावना है. 22 से 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और बारिश या तेज हवाओं की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 26 अक्टूबर के बाद रात का तापमान गिरना शुरू होगा और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के टॉप 5 मंत्र: हर संकट से मिलेगी मुक्ति
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (सोमवार तक):
कानपुर – 35.0°C
उरई – 34.2°C
आगरा (ताज) – 33.4°C
मेरठ – 33.1°C
बहराइच – 33.6°C
गोरखपुर – 33.6°C
वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, झांसी और बरेली में दिन के समय हल्की गर्माहट बनी हुई है, जबकि रात में ठंडी हवाएं महसूस हो रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक तापमान में 2-3°C की और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.
एनसीआर में स्मॉग की चादर
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति धीमी होने से स्मॉग छाया हुआ है. सुबह के समय हल्के बादल और प्रदूषक कणों के कारण दृश्यता कम हो गई है. यहां का अधिकतम तापमान 31-33°C, जबकि न्यूनतम तापमान 20-22°C के बीच रहने का अनुमान है.
विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व बनी रहेगी और इसकी रफ्तार सुबह करीब 5 किमी/घंटा, जबकि रात में 8 किमी/घंटा से भी कम हो सकती है. इससे प्रदूषक तत्व हवा में फैल नहीं पाएंगे और स्मॉग की स्थिति बनी रह सकती है.