UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों जब मानसून ने एक छोटा सा ब्रेक लिया तो तमाम लोग और गर्मी और उम्र से परेशान हो गए. तपती धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. वहीं, यूपी में एक बार फिर से मानसून लौट आया है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में काले बादलों ने डेरा जमा लिया है और कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश हाहाकार मचने की तैयारी में है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, लगातार 5 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम काले बादल बरसने वाले हैं. इसकी शुरुआत आज शुक्रवार 22 अगस्त से हो जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि आज 22 अगस्त शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोंडा, बरेली, देवरिया, झांसी, प्रयागराज, सोनभद्र, रामपुर समेत करीब 38 जिलों में भयंकर बारिश का दौर देखा जा सकता है. वहीं, 24 25 अगस्त की बात करें तो यूपी के सभी जिलों में भीषण बारिश हाहाकार मचा सकती है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार 22 अगस्त को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम जगहों पर झमाझम बारिश के साथ गलत चमक की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान दोनों ही जगहों के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आज चंदौली, चित्रकूट, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, बलिया, सोनभद्र और बांदा में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, बहराइच, बस्ती, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, अयोध्या और महाराजगंज में भी भीषण बारिश की संभावना है. अन्य जिलों मुरादाबाद, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, अंबेडकर नगर, महोबा और आगरा की बात करें तो इन हिस्सों में भी भारी बारिश लोगों को परेशान कर सकती है.
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए ज्यादा आंवला, बहुत पछताना पड़ सकता है!
मौसम केंद्र लखनऊ ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज श्रावस्ती, बलरामपुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, मऊ, महाराजगंज, सीतापुर, बांदा, अमेठी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, प्रतापगढ़ में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर लोग सचेत रहें. आज वज्रपात की घटनाएं लोगों को डरा सकती हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 26 अगस्त तक उत्तर प्रदेश का तमाम हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश होने वाली है. 23 से लेकर 26 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बारिश से सराबोर हो जाएंगे. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. ताबड़तोड़ बारिश के दौरान किसान और आमजन को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है. अगस्त के आखिरी दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ सकती है.