UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तगड़ा बदलाव, तूफानी बारिश का अलर्ट जारी
up weather update 1

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तगड़ा बदलाव, तूफानी बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन मौसम में तगड़ा बदलाव देखा जा रहा है. कहीं अचानक धूप निकल आ रही है तो कहीं झमाझम बारिश शुरू हो जाती है. मौसम विज्ञान की खबर के मुताबिक, आज 24 जुलाई गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, इस पूरे सप्ताह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के अनुसार, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तगड़ी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिली.

इतनी बीमारियों को दूर भगाता है आम, रोज खाने पर मिलेंगे ये फायदे

आकाशीय बिजली का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. यूपी के जिले मुजफ्फरनगर, हापुड़, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अलीगढ़ में भी झमाझम बारिश होने की चेतावनी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है. थोड़ी सी राहत के बाद यूपी के जिलों में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है.

इन जगहों पर बारिश की चेतावनी
आज यूपी के कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही मेघगर्जन के भी आसार हैं. वहीं, रामपुर, बरेली, अमरोहा, बागपत, मेरठ जिलों में भी झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Travel Tips: विदेशों में महिलाएं न पहनें ऐसे कपड़े, वरना हो सकती मुसीबत

यहां भी बारिश के आसार
मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर की बात करें तो यहां पर भी बारिश गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Scroll to Top