UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज बारिश-वज्रपात का तांडव, 50 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी
up rain

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज बारिश-वज्रपात का तांडव, 50 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए आज बड़ी खबर है. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो बिना छाता लिए ना निकलें. दरअसल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में काले बादल छा चुके हैं और 30 जुलाई तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है.

एक छोटे से गैप के बाद उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से करवट ले ली है. यूपी के ज्यादातर जिलों को एक बार फिर से काले बादलों ने अपने आगोश में ले लिया है. बीते गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत तमाम जगहों पर बारिश दर्ज की गई. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तगड़ी बारिश की संभावना है. प्रदेश भर के ज्यादातर हिस्सों में जुलाई के आखिरी तक झमाझम बारिश हो सकती है. ऐसे में जल भराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है.

हिरण लवर्स के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, जाने वाले कहते हैं- पैसे वसूल हो गए

आज 25 जुलाई शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज गरज-चमक के साथ लोगों को सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज 25 जुलाई शुक्रवार को यूपी के अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, आजमगढ़, ललितपुर, झांसी में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई.

सतर्क रहें इन जिलों के लोग
इनके अलावा जौनपुर, संत रविदास नगर, बांदा, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकूट, प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, यूपी के अन्य जिलों गोंडा, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, महाराजगंज, कुशीनगर, चित्रकूट, संत कबीर नगर, बलिया, गोरखपुर की बात करें तो यहां पर भी तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर मूसलाधार बारिश की भी संभावना जताई गई है.

अन्य जिलों चंदौली, मिर्जापुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, प्रतापगढ़, गाज़ीपुर, जौनपुर, फतेहपुर, मऊ, प्रयागराज, संत रविदास नगर, कौशांबी, बांदा, वाराणसी में भी आकाशीय बिजली और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी, अंबेडकर नगर में भी झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है.

बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, पार्टनर संग रिश्ता होगा मजबूत

आगामी दिनों में कैसे रहेगा यूपी का मौसम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिन यहां के निवासियों के लिए भारी पड़ सकते हैं. आगामी दिनों में तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 26-27 जुलाई को कुछ जगहों पर भीषण बारिश होने की आशंका है. 27 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलेगी. वहीं, 28 से 30 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो कि पश्चिमी उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि 25 जुलाई से यूपी के ज्यादातर जिलों में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. इसके चलते मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं.

Scroll to Top