UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव का दौर हर रोज जारी है. उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली है. वहीं,मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना कम है. ऐसे में एक बार फिर से लोगों को धूप और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है. मंगलवार से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं जबकि पूर्वी यूपी में केवल कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. ऐसे हालात में गर्मी और उमस का असर और अधिक बढ़ सकता है.
इन जिलों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में चेतावनी दी गई है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बदायूं शामिल हैं.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
27 और 28 अगस्त को भी मौसम का रुख लगभग इसी तरह का रहने वाला है. दोनों दिनों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी के केवल चुनिंदा इलाकों में ही हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. यानी पूरे प्रदेश में फिलहाल झमाझम बारिश की संभावना नहीं है.
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 25.08.2025 pic.twitter.com/OydhhyXFx9
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 25, 2025
कब आएगा मौसम में बदलाव
हालांकि 29 अगस्त से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. खासकर पूर्वी यूपी के लिए मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
Health Issues in Women: भारत की आधी महिलाएं क्यों हैं बीमार!, चौंका कर रख देगा
अगस्त के आखिरी में भीषण बारिश की चेतावनी
महीने के अंतिम दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. इन दिनों पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है.
लखनऊ में आज मौसम कैसा रहेगा
लखनऊ में आज का मौसम बादलों से घिरा रहेगा और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है. सुबह से ही हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. वहीं, दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं. दोपहर में तापमान करीब 31-32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे उमस भरा माहौल बना रहेगा. शाम और रात में तापमान कुछ गिरकर 28-30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, लेकिन नमी अधिक होने के कारण गर्माहट महसूस होगी. देर शाम और रात में भी कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. ऐसे में आज दिनभर लोगों को उमस और बीच-बीच में होने वाली बरसात से दो-दो हाथ करना पड़ सकता है.